लाइव न्यूज़ :

"आरएसएस और नरेंद्र मोदी देश का संविधान बदलना चाहते हैं", संजय सिंह ने 'इंडिया' की जगह 'भारत' करने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 5, 2023 13:32 IST

आप सांसद संजय सिंह ने आरएसएस और नरेंद्र मोदी सरकार पर देश के संघवाद से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार 'इंडिया' शब्द को हटाने के लिए देश के संविधान में बदलाव करना चाहती है।

Open in App
ठळक मुद्देसंजय सिंह ने संघ और मोदी सरकार पर देश के संघवाद से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया हैकेंद्र सरकार 'इंडिया' शब्द को हटाने के लिए देश के संविधान में बदलाव करना चाहती हैसंघ प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों को इंडिया की बजाय "भारत" नाम का उपयोग करने के लिए कहा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मोहन भागवत के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के संघवाद से खिलवाड़ कर रहे हैं और 'इंडिया' शब्द को हटाने के लिए देश के संविधान में बदलाव करना चाहते हैं।

संजय सिंह ने आरएसएस पर बेहद तीखा हमला करते हुए कहा कि इस महीने की शुरुआत में विशेष रूप से मोहन भागवत ने कहा था कि लोगों को इंडिया की बजाय "भारत" नाम का उपयोग करना चाहिए और लोगों को इसकी आदत डालनी चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्यसभा सांसद संजय सिंह हाल के विभिन्न मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संविधान से 'इंडिया' शब्द को हटाकर भारत करने की योजना बना रही है।

उन्होंने संघ और पीएम मोदी से सवालिया लहजे में कहा कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत को भीम राव अंबेडकर से 'नफरत' क्यों है, जो देश के संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं और उन्हें संविधान का जनक कहा जाता है।

संजय सिंह ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर की गई अपनी पोस्ट में कहा, "बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में लिखा है, ''इंडिया दैट इज़ भारत'', लेकिन बाबा साहेब से नफरत करने वाले मोदी और आरएसएस इस संविधान को बदलना चाहते हैं। भागवत और मोदी बाबा साहब से इतनी नफरत क्यों करते हैं?”

इसके साथ ही आप नेता संजय सिंह ने संविधान के अनुच्छेद 1 में उल्लिखित संवैधानिक प्रावधानों को भी साझा किया। उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख भागवत ने गुवाहाटी में अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत नाम प्राचीन काल से चला आ रहा है और इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए।

असम में सकल जैन समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था, "हमारे देश का नाम सदियों से भारत रहा है। भाषा कोई भी हो, देश का नाम एक ही है।"

इसके अलावा भाजपा बार-बार यह घोषणा करके विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) पर हमला कर रही है कि 'इंडिया' नाम औपनिवेशिक अतीत का अवशेष है।

दरअसल सियासी दलों में यह विवाद उस वक्त पैदा हुआ जब भाजपा के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने हाल ही में संपन्न हुए मानसून सत्र में राज्यसभा में एक प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि 'इंडिया' नाम "औपनिवेशिक गुलामी" का प्रतीक है और इसे संविधान से हटा दिया जाना चाहिए।

राज्यसभा सांसद बंसल ने कहा, “संविधान कहता है, 'इंडिया, दैट इज़ भारत'। अनुच्छेद 1 के तहत अंग्रेजों ने भारत का नाम बदलकर इंडिया कर दिया था।  हमारा देश हजारों वर्षों से 'भारत' नाम से जाना जाता है। यह इस देश का प्राचीन नाम है और इसका उल्लेख प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में मिलता है। 'इंडिया' नाम औपनिवेशिक राज द्वारा दिया गया था और इस प्रकार यह गुलामी का प्रतीक है। इसलिए संविधान से इंडिया नाम हटा देना चाहिए।''

टॅग्स :संजय सिंहआम आदमी पार्टीAam Aadmi Partyआरएसएसमोहन भागवतनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई