लाइव न्यूज़ :

RG Kar Rape-Murder case: 'मांगे पूरी नहीं तो फिर करेंगे हड़ताल, जूनियर डॉक्टरों ने 22 अक्टूबर तक का दिया अल्टीमेटम

By अंजली चौहान | Updated: October 19, 2024 08:04 IST

RG Kar Rape-Murder case: एक प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने कहा कि अब तक छह अनशनरत जूनियर डॉक्टरों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आठ डॉक्टर फिलहाल अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं।

Open in App

RG Kar Rape-Murder case: पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर्स के साथ रेप और हत्या मामले में कई महीनों से जूनिॉर डॉक्टर्स का धरना और आंदोलन जारी है। और अब एक बार फिर से जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को धमकी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 22 अक्टूबर को राज्य के सभी डॉक्टरों के साथ हड़ताल करेंगे। डॉक्टरों ने कहा कि वे अन्य राज्यों में अपने सहयोगियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मंगलवार को डॉक्टरों द्वारा देशव्यापी हड़ताल भी की जा सकती है। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ मिलकर राज्य सरकार को अपनी मांगें पूरी करने के लिए 21 अक्टूबर तक की समयसीमा दे रहे हैं।

आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने कहा, "हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चर्चा के लिए बैठें और हमारी सभी मांगों को लागू करें।" जूनियर डॉक्टरों और उनके वरिष्ठों के बीच यहां हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा, "जब तक ऐसा नहीं किया जाता, सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं के सभी जूनियर और वरिष्ठ डॉक्टर मंगलवार को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे।"

उन्होंने दावा किया कि डॉक्टर लोगों के हितों के खिलाफ नहीं हैं, उन्होंने कहा कि उन्होंने इसके लिए अपना पिछला काम बंद करने का फैसला वापस ले लिया है। "हमारे साथी आमरण अनशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "अगर मुख्यमंत्री सोमवार तक कार्रवाई नहीं करते हैं, तो हम मंगलवार को हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।"

बयान में कहा गया कि उनके साथी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास जारी रखे हुए हैं। आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की मृतक महिला डॉक्टर के लिए न्याय और कार्यस्थल सुरक्षा की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में आंदोलनकारी डॉक्टरों का आमरण अनशन शुक्रवार को 14वें दिन में प्रवेश कर गया।

गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल की महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु के साथ अगस्त में कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। एक प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने कहा कि अब तक छह अनशनकारी जूनियर डॉक्टरों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि शहर के बीचोंबीच एस्प्लेनेड में आंदोलन स्थल पर आठ डॉक्टर फिलहाल अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं।

उन्होंने कहा, "अगर मंगलवार को हड़ताल के कारण किसी मरीज की तबीयत खराब होती है, तो राज्य सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।" एक अन्य प्रदर्शनकारी डॉक्टर सायंतनी घोष हाजरा ने सवाल उठाया कि 14 दिनों से आमरण अनशन जारी रहने के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने क्यों नहीं आईं।

9 अगस्त को आर जी कर अस्पताल में अपने साथी चिकित्सक के साथ बलात्कार-हत्या के बाद जूनियर डॉक्टर काम बंद कर गए थे। उन्होंने अपनी मांगों पर विचार करने के राज्य सरकार के आश्वासन के बाद 21 सितंबर को 42 दिनों के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।

इस बीच, गुरुवार को वरिष्ठ डॉक्टर और वामपंथी समर्थक नारायण बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष के बीच हुई बैठक की आंदोलनकारी लोगों ने आलोचना की। डॉक्टरों के स्वास्थ्य की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस विवाद को सुलझाने के लिए डॉ. नारायण बनर्जी ने बैठक की। बनर्जी ने कहा कि उन्होंने बातचीत के जरिए गतिरोध को सुलझाने के लिए बैठक की।

हालांकि, पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के संयुक्त मंच ने कहा कि बनर्जी ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में काम किया है और वह डॉक्टरों का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।

टॅग्स :डॉक्टरों की हड़तालकोलकातारेपहत्याMamta Banerjeeपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट