राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में जलपान एवं रात्रिभोज का आयोजन

By भाषा | Published: June 28, 2021 08:15 PM2021-06-28T20:15:46+5:302021-06-28T20:15:46+5:30

Refreshments and dinner organized at Raj Bhavan in honor of the President | राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में जलपान एवं रात्रिभोज का आयोजन

राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में जलपान एवं रात्रिभोज का आयोजन

लखनऊ, 28 जून उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के सम्मान में सोमवार शाम राजभवन में जलपान तथा रात्रिभोज का आयोजन किया।

राजभवन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक आयोजन में देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमण, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी सहित अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों ने सपत्नीक सहभागिता की।

इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशों का राष्ट्रपति के साथ एक फोटो लिया गया। जलपान के दौरान राष्ट्रपति ने न्यायाधीशों का परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने राष्ट्रपति तथा देश के प्रधान न्यायाधीश को स्मृति चिह्न भेंट किया।

कार्यक्रम में देश की प्रथम महिला सविता कोविन्द, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Refreshments and dinner organized at Raj Bhavan in honor of the President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे