रियासीः सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी, पुलिसकर्मी घायल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 4, 2023 20:44 IST2023-09-04T20:43:22+5:302023-09-04T20:44:27+5:30

जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि दो आतंकवादी तुली इलाके में गली सोहाब गांव में छिपे हुए थे जिनमें से एक को मार गिराया गया है।

Reasi Encounter Indian Army and terrorists during search operation one terrorist killed firing continues policeman injured jk | रियासीः सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी, पुलिसकर्मी घायल

file photo

Highlightsआधार पर ये मुठभेड़ शुरू हुई। तुली इलाके में गली सोहाब में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना ऑपरेशन चला रही है।

जम्‍मूः जम्मू संभाग के रियासी जिले के चसाना के पास सोमवार सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अब तक एक आतंकी मारा गया है। साथ ही एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि सोमवार को दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को इनपुट मिली थी।

जिसके आधार पर ये मुठभेड़ शुरू हुई। चसाना के तुली इलाके में गली सोहाब में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सेना ऑपरेशन चला रही है। एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए भेज दिया है। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि दो आतंकवादी तुली इलाके में गली सोहाब गांव में छिपे हुए थे जिनमें से एक को मार गिराया गया है।

पुलिस को इलाके में दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद आज दोपहर तलाशी अभियान शुरू किया गया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी थी और दूसरे आतंकवादी को मार गिराने के प्रयास जारी हैं। बता दें कि इससे पहले बीते जुलाई के महीने में भी सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया था कि पुंछ के सिंधरा इलाके में पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। संयुक्त अभियान सुरनकोट बेल्ट के सिंधारा शीर्ष क्षेत्र में शुरू किया गया, जिसके बाद गोलीबारी हुई थी।

Web Title: Reasi Encounter Indian Army and terrorists during search operation one terrorist killed firing continues policeman injured jk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे