लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रपति बनने की आकांक्षा और इच्छा नहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया खारिज

By एस पी सिन्हा | Updated: February 23, 2022 20:07 IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति पद के लिए उनकी उम्मीदवारी को लेकर छिड़ी सियासी चर्चा पर आश्चर्य जताया.

Open in App
ठळक मुद्देसर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए जदयू नेता का समर्थन करने के लिए तैयार है.सहयोगी पार्टी भाजपा लोकसभा में प्रचंड बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में है.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है.

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये जाने की छिड़ी चर्चाओं के बीच उन्होंने एकबार फिर से यह दोहराया है कि हमारी दिलचस्पी राष्ट्रपति बनने में कतई नहीं है. हमारी कोई आकांक्षा और इच्छा राष्ट्रपति बनने की नहीं है. उन्होंने कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं.

 

हमारा किस चीज में दिलचस्पी है ये तो जान लीजिये. हमारा दिलचस्पी समाज सुधार का है, विकास का है.  समाज सुधार यात्रा के दौरान जब मीडियाकर्मियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब यह पूछा कि क्या वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होने जा रहे हैं? इसपर उन्होंने कहा को कहा कि पहले यह तो जान लीजिये कि मेरी दिलचस्पी क्या है? जिस चीज में मेरी दिलचस्पी होगी वही काम न करेंगे.

उन्होंने कहा कि कहां कोई मुझे राष्ट्रपति बना रहा है, ये सब ऐसे ही चलता रहता है. इसमें कोई बात नहीं. हमको तो घोर आश्चर्य है. कल ही लोग हमसे पूछ रहे थे, हमको तो घोर आश्चर्य हुआ. नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी बातों से हम लोगों को कोई लेना-देना नहीं है, कोई मतलब नहीं है. कोई जानकारी नहीं है. हम तो पूरा आश्चर्य में है. हमसे किसी ने कोई बात नहीं की है, कोई चर्चा नहीं की है. ऐसी कोई बात नहीं है.

यहां उल्लेखनीय है कि सिसायी गलियारे में यह चर्चा हो रही है कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को ये ऑफर दिया है कि वे राष्ट्रपति के अगले चुनाव में विपक्षी पार्टियों की ओर से उम्मीदवार बन जायें. चर्चा यह भी है कि प्रशांत किशोर ने इस मसले पर ममता बनर्जी से लेकर शरद पवार जैसे नेताओं से बात की है और वे नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर सहमत हैं.

लेकिन नीतीश ने ऐसी चर्चाओं को आज खारिज कर दिया. निर्वाचक मंडल में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं के अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होते हैं. देश में शीर्ष पद के लिए कुमार के नाम पर उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद की पार्टी राजद की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आयी हैं.

मीडिया के एक वर्ग द्वारा यह बताया जा रहा है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर विपक्षी दलों के बीच कुमार के पक्ष में राय बनाने में भूमिका निभा रहे हैं. वहीं जदयू नेता और राज्य के मंत्री श्रवण कुमार ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री शीर्ष पद के योग्य हैं. वह कुमार के विश्वासपात्र माने जाते हैं.

टॅग्स :नीतीश कुमाररामनाथ कोविंदBJPजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील