नई दिल्ली, 25 मार्च: पूरे देश में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा और जुलूस निकाल रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से ऐसी तस्वीरें समाने आई हैं, जिनमें लोग तलवार के साथ रामनवमी जुलूस निकालते दिख रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में कुछ लोग ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। एक ही बाइक पर पांच लोग सवार होकर जुलूस में शामिल हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हिंदू युवा वाहिनी और और पश्चिम बंगाल में राम मंदिर महोत्सव समिति के लोगों ने भी तलवार के साथ जुलूस निकाल है। इस जुलूस में शमिल महिलाों के हाथ में तलवार दिख रहा है।
वहीं तलवार के साथ जुलूस निकालने पर पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है- 'खड़गपुर में रामनवमी जुलूस के दौरान हाथ में हथियार पकड़ने की पंरपरा है। राम इस देश के पूर्वज हैं। हिंदू, मुस्लिम, ईसाई सभी के पूर्वज हैं। राम धार्मिक नहीं थे वो राजनीतिक पुरुष और राजा थे तो उनके साथ क्या विरोध?'