गुजरात के वडोदरा में रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद बढ़ा तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

By रुस्तम राणा | Published: March 30, 2023 03:34 PM2023-03-30T15:34:19+5:302023-03-30T15:34:19+5:30

डीसीपी यशपाल जगनिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पथराव तब शुरू हुआ जब शोभा यात्रा एक मस्जिद के पास पहुंची, लेकिन उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कोई तोड़फोड़ नहीं हुई।

Ram Navami Procession Targeted In Vadodara, Stone Pelting At Shobha Yatra In Gujarat | गुजरात के वडोदरा में रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद बढ़ा तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

गुजरात के वडोदरा में रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद बढ़ा तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Highlightsरामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्यों पर पथराव कियापुलिस अधिकारी के मुताबिक पथराव तब शुरू हुआ जब शोभा यात्रा एक मस्जिद के पास पहुंची थीतनाव पर काबू पाने के बाद डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा, अब इलाके में शांति कायम है

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर निकाली जा रही शोभा यात्रा पर पथराव की घटना सामने आई है। यहां रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्यों पर पत्थर फेंके।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबि, फतेपुरा गराना के समीप जब यात्रा एक मस्जिद के पास पहुंची तो अचानक से पथराव शुरू हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। हालांकि तुरंत पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया। 

डीसीपी यशपाल जगनिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पथराव तब शुरू हुआ जब शोभा यात्रा एक मस्जिद के पास पहुंची, लेकिन उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कोई तोड़फोड़ नहीं हुई। उन्होंने कहा, इलाके में शांति कायम है। लोगों को उनके घर भेज दिया गया है। कोई घायल नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गुजरात में रामनवमी समारोह कुछ क्षेत्रों में झड़पों की घटनाओं से प्रभावित हुआ है। 2022 में साबरकांठा के हिम्मतनगर और आणंद जिले के खंबत जिलों में जुलूसों के दौरान झड़पों के बाद दंगे भड़क उठे थे। 

पथराव के साथ ही दंगाइयों ने सब्जी बेचने वाले ठेले और वाहनों को आग के हवाले कर दिया और व्यापक स्तर पर तोड़फोड़ की गई। इस विरोध प्रदर्शन में आधा दर्जन पुलिसकर्मी और कई निवासी घायल हो गए।

Web Title: Ram Navami Procession Targeted In Vadodara, Stone Pelting At Shobha Yatra In Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे