नई दिल्ली: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आगरा से अयोध्या 56 तरह के प्राचीन पेठा पहुंचे हैं। दूसरी तरफ 1000 किलोग्राम के लड्डू भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि यानी मथुरा से अयोध्या पहुंच गए हैं।
इनके अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज की मौजूदगी में गुजरात से पहुंची 108 फीट की अगरबत्ती जलाई गई।
अयोध्या में आज राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले गर्भगृह में अनुराधा टिंबर इंटरनेशनल की ओर से मंदिर के अंदर सभी सोने से जड़ित दरवाजों को अपनी जगहों पर लगा दिया है। इसके साथ ही मंदिर के सभी दरवाजे लगाने का काम पूरा हो गया है। इस बात की जानकारी अनुराधा टिंबर की ओर से सारथ बाबू ने दी है।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की पारंपरिक चीजों को वे बनाते आये हैं। साथ ही यह भी बताया कि विश्व के सबसे बड़ी महाविष्णु की मूर्ति बर्मा सागौन के जरिए बनाया था। इसके अलावा उनकी कंपनी ने श्रीराम परिवार की लंका से अयोध्या लौटने वाली दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति भी बनाई है।
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भी संदेश में बताया कि सोने से जड़ित दरवाजों को गृभग्रह में बनवा दिया है। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर इन सभी दरवाजों को लगा दिया गया है।
बताते चले कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के सभी सेक्टर के दिग्गज समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका हिस्सा होंगे। ऐसे में सभी तैयारी को पूरा किया जा रहा है, जिससे कोई कमी न रहने पाए।