लाइव न्यूज़ :

राम जेठमलानी का निधन: भारत के सबसे महंगे वकील थे जेठमलानी, जानें उनके हाईप्रोफाइल केस की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2019 09:36 IST

राम जेठमलानी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कानून मंत्री और आरजेडी से राज्यसभा सांसद भी रह चुके थे। 17 साल की उम्र में वकालत की डिग्री लेने वाले राम जेठमलानी पहले ही केस में चर्चित हो गए थे।

Open in App
ठळक मुद्दे राम जेठमलानी अपनी एक सुनवाई के लिए  25 लाख और उससे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं।जेठमलानी ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और हवाला डायरी कांड में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की तरफ से भी पैरवी की थी।

देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी का रविवार (8 सितंबर) को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वो 95 साल के थे। संन्यास लेने से पहले उनका शुमार भारत के सबसे महंगे वकीलों में होता था। राम जेठमलानी अपनी एक सुनवाई के लिए  25 लाख और उससे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये किसी केस की पैरवी के लिए एक तारीख पर जाने के बदले करोड़ रुपए तक की फीस लेते हैं।

उन्होंने वकालत के पेशे को देश में एक अलग मुकाम तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। राम जेठमलानी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कानून मंत्री और आरजेडी से राज्यसभा सांसद भी रह चुके थे। 17 साल की उम्र में वकालत की डिग्री लेने वाले राम जेठमलानी पहले ही केस में चर्चित हो गए थे। आइए जानते हैं कि उनके हाई प्रोफाइल केस के बारे में...

ये रहे हाई प्रोफाइल केस

- केस 1959 में केएम नानावती बनाम महाराष्ट्र सरकार का था. इसमें जेठमलानी ने यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ के साथ केस लड़ा था। इसी केस के ऊपर अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'रूस्तम' बनी है। - राम जेठमलानी अपनी अपनी दलीलों के दम पर ज्यादातर केस में स्मगलरों के लिए केस जीतते रहे। इसी वजह से 70 और 80 के दशक में जेठमलानी को 'स्मलगरों का वकील' भी कहा जाने लगा था। 

- शुरुआती दिनों में उन्होंने सीपीआई के विधायक कृष्णा देसाई की हत्या के मामले में शिव सेना की तरफ से पैरवी की थी। -  पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जहां पूरे देश में कोई भी वकील आरोपियों सतवंत सिंह और केहर सिंह के लिए पैरवी करने को तैयार नहीं था तब राम जेठमलानी ने ही आगे बढ़कर इस केस को अपने हाथ में लिया था। -  1960 के दशक में मुंबई के मशहूर डॉन हाजी मस्तान के स्मगलिंग से जुड़े कई मुकदमों की राम जेठमलानी ने पैरवी की थी। इस डॉन पर आधारित अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' बनी। - जेसिका लाल मर्डर केस में जेठमलानी मनु शर्मा की तरफ से पेश हुए थे।- उपहार सिनेमा अग्निकांड में आरोपी मालिकों अंसल बंधुओं की तरफ से पेश हुए।- 2G घोटाले में डीएमके नेता कणिमोझी की तरफ से पेश हुए थे।- सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अमित शाह की तरफ से अदालत में हाजिर हुए थे।-  कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के लिए अवैध खनन मामले में पेश हुए थे।- शेयर बाजार के दलाल हर्षद मेहता और केतन पारेख के बचाव में अदालत में पेश हुए थे।- साल 2011 में रामलीला मैदान में धरना दे रहे बाबा रामदेव पर सेना के प्रयोग के लिए बाबा के बचाव में कोर्ट में पेश हुए।- चारा घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए 2013 में पैरवी की थी।- 2013 में नाबालिग लड़की के बलात्कार के आरोपी आसाराम बापू की तरफ से पेश हुए थे।- जेठमलानी ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और हवाला डायरी कांड में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की तरफ से भी पैरवी की थी।- बड़े कारोबारियों में से एक सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय सहारा के लिए राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर चुके हैं।- हाल ही में राम जेठमलानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मानहानि का केस भी लड़ चुके हैं। 

टॅग्स :राम जेठमलानी
Open in App

संबंधित खबरें

राजनीतिमोदी सरकार के ‘संकट मोचक’ अरुण जेटली की कमी खलेगी संसद में, सभी ने कहा-पूर्व वित्त मंत्री के कारण कई काम आसानी से हो जाते थे

राजनीतिअरुण जेटली और राम जेठमलानी के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 16 अक्तूबर को

ज़रा हटकेराम जेठमलानी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये दावा, जानें पूरा माजरा और क्या है सच 

भारतराम जेठमलानीः भारत में सबसे विवादित करियर वाला वकील जिसने अदालत में अपनी शर्तों पर गुजारे 70 साल!

भारतRam Jethmalani Death: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा- कानून के क्षेत्र के दिग्गज थे जेठमलानी

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर