लाइव न्यूज़ :

''रामगोपाल यादव ने कहा, अगर बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा होगी तो सपा बाहर हो जाएगी", राजद सांसद मनोज झा ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 20, 2023 08:30 IST

राजद सांसद मनोज झा ने समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि बैठक में रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती है तो सपा गठबंधन में नहीं शामिल होगी।

Open in App
ठळक मुद्देरामगोपाल यादव ने कहा कि अगर बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती है तो सपा बाहर हो जाएगीराजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राम गोपाल जी ने गठबंधन के सामने अपनी बात रख दी है ये सारी बातें समिति में नेताओं के बीच में हैं, इस मुद्दे पर क्या तय करना है, वो समिति का काम है

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव द्वारा बहुजन समाज पार्टी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर आपत्ति जताने की अफवाहों का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज कुमार झा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तरह-तरह की अफवाहें हैं और किसी को भी इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सांसद मनोज झा ने स्पष्ट रूप से समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती है तो सपा गठबंधन में नहीं शामिल होगी।

उन्होंने कहा, ''राम गोपाल जी ने कहा कि उन्होंने अपनी बात रख दी है। अब ये सारी बातें समिति में नेताओं के बीच में हैं। लोगों और राजनीतिक दलों का रुझान तय करना समिति का काम है और फिर उन्हें उस पर निर्णय लेना है।"

जब राजद नेता से पूछा गया कि क्या रामगोपाल यादव की चिंताएं सुनी गईं, तो उन्होंने कहा, "हां, उनकी सारी बातें सुनी गईं और उनकी बात समझी भी गई और खड़गे साहब ने कहा कि 'कोई अफवाहों को तूल न दें।'

मनोज झा ने उन अटकलों को खारिज किया, जिसमें कहा गया कि पीएम उम्मीदवारी के लिए खड़गे का नाम प्रस्तावित किए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने नाराजगी में बैठक छोड़ दी। मनोज झा ने स्पष्ट किया, "सारी बातें अफवाह हैं, कोई किसी से नाराज नहीं है।"

इसके साथ ही मनोज झा ने इस बात का भी खुलासा किया कि बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी दलों को मिलकर चुनाव लड़ने के महत्व पर जोर देते हुए जवाब दिया।

राजद सांसद झा ने कहा, ''ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया। अरविंद केजरीवाल ने ममता के प्रस्ताव का समर्थन किया। प्रस्ताव पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी को साथ मिलकर चुनाव लड़ना हमारी प्राथमिकता है। चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री के पद के बारे में सोचा जाएगा।"

उन्होंने पटना में संभावित इंडिया ब्लॉक की होने वाली रैली पर कहा, "30 तारीख को पटना के गांधी मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली हो सकती है।"

मालूम हो कि संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई। वहीं तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में हुई थी।

टॅग्स :समाजवादी पार्टीBahujan Samaj Partyबहुजन समाज पार्टी (बसपा)मनोज झाआरजेडीकांग्रेसमल्लिकार्जुन खड़गे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील