राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा, "क्या उस समय उनके नाना सो रहे थे, जब चीन ने भारत की 37,000 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया था"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 16, 2022 19:53 IST2022-12-16T19:47:29+5:302022-12-16T19:53:03+5:30

भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने चीन विवाद पर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि 1962 में उनके नाना सो रहे थे, जब चीन ने हमारी 37,000 वर्ग किमी पर कब्जा कर लिया था।

Rajyavardhan Singh Rathore on Rahul Gandhi's allegations, "Was his maternal grandfather sleeping when China occupied 37,000 sq km of India" | राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा, "क्या उस समय उनके नाना सो रहे थे, जब चीन ने भारत की 37,000 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया था"

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने चीन मुद्दे पर घेरा मोदी सरकार को, भाजपा ने किया आक्रामक पलटवार राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि चीन ने जब हमारी जमीन पर कब्ज किया तो उनके नाना सो रहे थेराहुल गांधी ने कहा कि चीन आक्रमण की तैयारी कर रहा है और मोदी सरकार इस बात से बेखबर है

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने चीन विवाद के संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। भाजपा की ओर से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जिक्र करते हुए राहुल गांधी के उस आरोप पर पलटवार किया है, जिसमें राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और केंद्र सरकार सभी खतरों पर आंख बंद करके बैठी हुई है।

भाजपा की ओर से राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पंडित नेहरू का जिक्र करते हुए कहा, "राहुल गांधी के नाना उस समय सो रहे थे, जब चीन ने भारत की 37,000 वर्ग किमी पर कब्जा कर लिया था। उस वक्त वो चीन के इतने करीब आ गए थे कि उन्हें कुछ पता ही नहीं चला कि वो आगे क्या करने वाला है। यही नहीं राजीव गांधी फाउंडेशन ने भी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से 135 करोड़ रुपये का चंदा लिया है।"

कर्नल राठौर ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर भी देख लेना चाहिए। देश उस दिन को आज भी नहीं भूला है, जब देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू 'हिंदी-चीनी भाई भाई' का नारा दे रहे थे और 1962 में चीन ने पंचशील के सारे समझौतों को रौंदते हुए अक्साई चीन का हिस्सा अपने कब्जे में ले लिया था।

दरअसल भाजपा ने इतने आक्रमक लहजे में राहुल गांधी पर इस कारण से हमला किया क्योंकि उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो चीन की ओर से पैदा हो रहे खतरे को कम करके आंक रही है। केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चीन युद्ध की तैयारी कर रहा, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार इस तथ्य को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं कर रही है।"

राहुल गांधी ने यह टिप्पणी हाल ही में चीनी सेना द्वारा अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रम रेखा (एलएसी) पार करने और भारतीय सैनिकों से उलझने के संबंध में की है।

राहुल गांधी ने कहा कि चीन द्वारा सीमा पर इकट्ठा किये जा रहे उनके हथियारों के पैटर्न को देखने से पता चलता है कि वो युद्ध की तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन दुर्भाग्य है कि केंद्र सरकार इस तथ्य को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। इस पूरे मसले में सबसे बड़ी दिक्कत है कि मोदी सरकार किसी रणनीति पर नहीं, घटनाओं के होने पर काम करने में यकीन रखती है। चीन लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में हमले की रणनीति बना रहा है और हमारी सरकार सो रही है।

Web Title: Rajyavardhan Singh Rathore on Rahul Gandhi's allegations, "Was his maternal grandfather sleeping when China occupied 37,000 sq km of India"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे