राज्यसभा चुनावः मायावती के साथ भितरघात, बसपा विधायक अनिल सिंह ने दिया भाजपा को वोट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 23, 2018 11:29 AM2018-03-23T11:29:16+5:302018-03-23T11:29:16+5:30

बहुजन समाज पार्टी के विधायक अनिल सिंह भाजपा की बैठक में शामिल हुए थे। तभी से माना जा रहा था कि वो क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।

Rajyasabha Elections: BSP legislator Anil Singh Voted for BJP, equation changed | राज्यसभा चुनावः मायावती के साथ भितरघात, बसपा विधायक अनिल सिंह ने दिया भाजपा को वोट

राज्यसभा चुनावः मायावती के साथ भितरघात, बसपा विधायक अनिल सिंह ने दिया भाजपा को वोट

लखनऊ, 23 मार्च: राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की 10 सीटें के लिए मतदान हो रहे हैं। भाजपा के 9 और सपा के एक सदस्य की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है लेकिन दसवीं सीट के लिए पेंच फंस गया है। बसपा के विधायक अनिल सिंह ने भाजपा के खाते में क्रॉस वोटिंग कर दी है। उन्होंने समाचार एजेंसी एनएनआई से कहा, 'मैंने अपना वोट भाजपा के खाते में दे दिया है। और विधायकों का मुझे नहीं पता।' सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, 'बीजेपी के सभी 9 उम्मीदवार जीतेंगे। सपा ने अपने कार्यकर्ताओं की बेइज्जती की है। उन्होंने एक ऐसे प्रत्याशी को चुना है जो समाज का मनोरंजन करता है बजाए उसके जो समाज की सेवा करता है। जनता जवाब देगी।'

यह भी पढ़ेंः- राज्यसभा चुनाव 2018: गुजरात से यूपी तक बीजेपी ने भर दिया रोमांच, एक-एक वोट के लिए रस्साकशी


 

यह भी पढ़ेंः राज्य सभा चुनाव 2018 LIVE: 6 राज्यों में 25 सीटों के लिए मतदान जारी, क्रॉस वोटिंग बदल सकती है तस्वीर

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा में एक उम्मीदवार को जिताने के लिये 37 विधायकों का समर्थन जरूरी है। प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सपा के पास 47 सदस्य हैं। उसके पास अपनी उम्मीदवार जया बच्चन को चुनाव जिताने के बाद भी तकनीकी रूप से 10 वोट बच जाएंगे। बसपा के पास अब 18 वोट हैं जबकि कांग्रेस के पास सात और राष्ट्रीय लोकदल के पास एक वोट है। इसके अलावा 4 निर्दलीय विधायक भी हैं। अनिल सिंह की क्रॉस वोटिंग ने मायावती के समीकरण बिगाड़ दिए हैं।

Web Title: Rajyasabha Elections: BSP legislator Anil Singh Voted for BJP, equation changed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे