Lok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी 'महापुरुष' हैं, वो कांग्रेस को खत्म करने की अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभा रहे हैं'', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वायनाड सांसद पर कसा तंज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 23, 2024 09:42 AM2024-05-23T09:42:46+5:302024-05-23T09:50:13+5:30

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को 'महापुरुष' बताते हुए कहा कि वो कांग्रेस को खत्म करने का काम अच्छे से कर रहे हैं।

Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Gandhi is a 'great man', he is fulfilling his responsibility of destroying Congress very well", Acharya Pramod Krishnam taunted the Wayanad MP | Lok Sabha Elections 2024: "राहुल गांधी 'महापुरुष' हैं, वो कांग्रेस को खत्म करने की अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभा रहे हैं'', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वायनाड सांसद पर कसा तंज

फाइल फोटो

Highlightsआचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को 'महापुरुष' बताते हुए किया जबरदस्त हमला उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करने की अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैंप्रमोद कृष्णम ने कहा कि 4 जून के बाद कांग्रेस अब तक सबसे कम सीटें जीतने वाली पार्टी होगी

संभल: आचार्य प्रमोद कृष्णम जब से कांग्रेस से निष्कासित किये गये हैं, उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। आचार्य कृष्णम लगातार वायनाड सांसद पर कटाक्ष कर रहे हैं, उसी क्रम में अब उन्होंने राहुल गांधी को "महापुरुष" बताते हुए कहा कि वो कांग्रेस को खत्म करने की अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कृष्णम ने बीते बुधवार को कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे कम सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी एक 'महापुरुष' हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं। महात्मा गांधी ने कांग्रेस के अंत का सपना देखा था लेकिन कोई भी ऐसा नहीं कर सका, यहां तक ​​​​कि बीजेपी भी नहीं, लेकिन राहुल गांधी अब खुद ऐसा कर रहे हैं।"

 उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करने की अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छे से निभा रहे हैं। इस बात से सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि देशभर के करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भी वाकिफ हैं कि 4 जून के बाद कांग्रेस अब तक सबसे कम सीटें जीतने वाली पार्टी होगी।''

इस बीच, राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर भारत के सैनिकों को मजदूरों में बदलने का आरोप लगाया और 4 जून को सत्ता में आने के बाद अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत की सीमाएं हरियाणा और अन्य राज्यों के युवाओं द्वारा सुरक्षित हैं।

राहुल गांधी ने कहा, "आपके दिल, खून और डीएनए में देशभक्ति है। नरेंद्र मोदी ने पहली बार भारत के सैनिकों को मजदूरों में बदल दिया है। पीएम मोदी कहते हैं कि देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले दो प्रकार के सैनिक होंगे। एक, सामान्य जवान या अधिकारी जिसके परिवार को पेंशन, दर्जा और अन्य सभी सुविधाएं मिलेंगी। दूसरा, एक गरीब परिवार का बेटा जिसका नाम अग्निवीर है, उसे न तो 'शहीद' का दर्जा मिलेगा और न ही कोई पेंशन या कोई अन्य सुविधा मिलेगी।“

उन्होंने आगे कहा कि अगर 4 जून के बाद इंडिया गुट की सरकार बनी तो इस अग्निवीर योजना को हम कूड़ेदान में डाल देंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा, "सेना यह योजना नहीं चाहती है। यह योजना पीएमओ द्वारा थोपी गई है। अगर इंडिया ब्लॉक सरकार सत्ता में आएगी और सबसे पहले हम इस अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देंगे। जिन सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। केवल एक ही श्रेणी की हों। भारत सरकार सबके लिए काम करेगी और भारत की सीमाओं की रक्षा करने वाले हर व्यक्ति को 'शहीद' का दर्जा मिलेगा। हम इस अग्निवीर योजना को टुकड़े-टुकड़े करके कूड़ेदान में डालने जा रहे हैं।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Rahul Gandhi is a 'great man', he is fulfilling his responsibility of destroying Congress very well", Acharya Pramod Krishnam taunted the Wayanad MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे