लाइव न्यूज़ :

राज्यसभा चुनावः 4 सीट पर मतदान, राहुल गांधी से बात करेंगे कांग्रेस नेता, दिल्ली पहुंचे अशोक कौल, करेंगे नड्डा और संतोष से चर्चा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 7, 2025 16:01 IST

Rajya Sabha elections: राज्यसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के साथ हुई प्रारंभिक बातचीत की जानकारी देगा और उसके अनुसार फैसला लेगा।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी इस समय दक्षिण अमेरिका के चार देशों के दौरे पर हैं और जल्द ही लौटने की उम्मीद है।सूत्रों ने खुलासा किया है कि नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस को एक सीट देने के खिलाफ नहीं हैकांग्रेस नेतृत्व के साथ शुरुआती बातचीत के दौरान उसने कोई अनिच्छा नहीं दिखाई है।

जम्मूः कांग्रेस आलाकमान द्वारा राज्यसभा चुनावों को लेकर गठबंधन सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस के साथ अपनी प्रारंभिक बातचीत और चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से चर्चा करने की उम्मीद है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से मिलकर चुनाव उम्मीदवारों पर चर्चा कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान राज्यसभा चुनावों से जुड़े अहम फैसले राहुल गांधी के लौटने तक टाल रहा है। राहुल गांधी इस समय दक्षिण अमेरिका के चार देशों के दौरे पर हैं और उनके जल्द ही लौटने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि उनके अगले कुछ दिनों में लौटने की उम्मीद है। पार्टी आलाकमान उन्हें राज्यसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के साथ हुई प्रारंभिक बातचीत की जानकारी देगा और उसके अनुसार फैसला लेगा। सूत्रों ने खुलासा किया है कि नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस को एक सीट देने के खिलाफ नहीं है।

कांग्रेस नेतृत्व के साथ शुरुआती बातचीत के दौरान उसने कोई अनिच्छा नहीं दिखाई है। जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला या वरिष्ठ नेता और दूरू से विधायक गुलाम अहमद मीर में से किसी एक को मैदान में उतार सकती है।

इस बीच, भाजपा के मोर्चे पर, जम्मू कश्मीर नेतृत्व द्वारा राज्यसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा करने के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव (संगठन) बीएल संतोष से मुलाकात करने की उम्मीद है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा और महासचिव (संगठन) अशोक कौल पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में हैं।

हालांकि पार्टी द्वारा नेशनल कांफ्रेंस के नेतृत्व वाले गठबंधन के खिलाफ प्रतीकात्मक मुकाबले के तौर पर पहली दो सीटों पर उम्मीदवार उतारने की उम्मीद है, लेकिन सभी की निगाहें तीसरी अधिसूचना के तहत भाजपा द्वारा उतारे जाने वाले उम्मीदवार पर होंगी, जिसके तहत दो सीटों के लिए चुनाव होंगे। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भाजपा प्रवक्ता और जाने-माने वकील सुनील सेठी, पूर्व अध्यक्ष रविंदर रैना और पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह तीसरी अधिसूचना के लिए पार्टी टिकट की दौड़ में सबसे आगे हैं।

टॅग्स :राज्यसभा चुनावजम्मू कश्मीरकांग्रेसराहुल गांधीBJPजेपी नड्डा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल