सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'पद्मावत' की रिलीज को पूरे भारत में प्रदर्शन करने की अनुमति दी है। इसके बावजूद करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कलवी ने बुधवार को कहा कि राजपूत संगठन संजय लीला भंसाली की फिल्म को रिलीज नहीं होने देगा। कलवी ने कहा, "हम अपने उस रुख पर अटल हैं कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए। 25 जनवरी आए और जाए लेकिन हम फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।" कालवी ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई।
उन्होंने 'मां-रानी पद्मावती के अपमान पर' लोगों से फिल्म का बहिष्कार करने के लिए खुद से कर्फ्यू लगाने का आह्रान किया। फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के नाम पर हो रही हिंसा के बारे में पूछे जाने पर कलवी ने कहा कि यह दुखद है लेकिन इसके लिए भंसाली जिम्मेदार हैं। कालवी ने कहा कि संजय लीला भंसाली ने धोखेबाजी की है। अपनी पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कालवी ने हिंसा रोकने की अपील नहीं की।
कालवी ने कहा कि देश में यह फिल्म नहीं लगनी चाहिए। लेकिन सेंसर बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दे दी है। इसके बावजूद डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म लगाने से मना कर दिया है। कालवी ने लोगों से कर्फ्यू का आवाहन किया।
कालवी ने कहा कि आजकल विवाद पैदा करके फिल्म की टीआरपी बढ़ाने का ट्रेंड चल पड़ा है लेकिन हम इसे नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे विवादों से निर्माताओं के विज्ञापन का खर्च बचता है। हम रोक पाएंगे या नहीं ये बात में तय होगा लेकिन कोशिश हम पूरी करेंगे।