नई दिल्ली: राजस्थान में हुए पुलवामा के तीन शहीदों की विधवाओं के साथ दुर्व्यवहार को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम गहलोत से मुलाकात बातचीत की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की विधवाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से बात की। सूत्रों ने कहा कि इस पर सीएम गहलोत ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हाल ही में पुलिस ने कथित तौर पर उस समय विधवाओं को पीटा, जब वे अपनी मांगों के साथ आवाज उठा रही थीं।
राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की विधवाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले पर सीएम अशोक गहलोत से की बात
By रुस्तम राणा | Updated: March 7, 2023 16:09 IST