जयपुर:राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में जांच एजेंसियों को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। राजस्थान एटीएस-एसओजी ने पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र सारण को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बेंगलुरु से उदयपुर लाया गया है और एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है।
गौरलतब है कि पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उदयपुर में आरोपी भूपेंद्र सारण के खिलाफ मामला दर्ज है और वह काफी समय से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सारण अहमदाबाद से विमान के जरिए बेंगलुरु जा रहा था। एसओजी-एटीएस को इस बारे में सूचना प्राप्त हुई और उन्होंने आरोपी को धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी इस दौरान जालोर, बाड़मेर, बीकानेर समेत कई स्थानों पर छिपता रहा। बता दें कि आरपीएससी की सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का 24 दिसंबर को पेपर लीक हो गया था। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका को मुख्य आरोपी पाया गया। पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। मगर अब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
कौन है भूपेंद्र सारण?
भूपेंद्र सारण पहले भी पेपर लीक मामले में फंस चुका है। साल 2011 में जीएनएम भर्ती पेपर लीक आउट प्रकरण और 2022 में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में भी सारण शामिल रह चुका है। वह जेल भी जा चुका है। पुलिस ने जयपुर से भूपेंद्र की पत्नी और गर्लफ्रेंड को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है।