लाइव न्यूज़ :

राजस्थानः जयपुर में रिश्वतखोर अधिकारी, घर में तलाशी, मिले 47 लाख नकद और 3 लग्जरी कारें, रकम गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी

By धीरेंद्र जैन | Updated: November 6, 2020 21:48 IST

तलाशी अभियान में एसीबी को 47 लाख रुपए नकद मिले हैं जो घूसखोर अफसर ने घर की अलमारी में बने सीक्रेट लाॅकर में छिपा रखे थे। एसीबी की टीम को इस रकम को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

Open in App
ठळक मुद्देतकनीकी सहायक सीताराम वर्मा और एक्सईएन दानसिंह मीणा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।दोनों अफसरों ने यह रिश्वत बीकानेर के नोखा में पेट्रोल पंप को एनओसी देने की एवज में मांगी थी।दोनों के खिलाफ बुधवार को बीकानेर के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज के तकनीकी सहायक सीताराम वर्मा के जयपुर आवास पर एसीबी द्वारा चलाये गये तलाशी अभियान में एसीबी को 47 लाख रुपए नकद मिले हैं जो घूसखोर अफसर ने घर की अलमारी में बने सीक्रेट लाॅकर में छिपा रखे थे। एसीबी की टीम को इस रकम को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एसीबी ने तकनीकी सहायक सीताराम वर्मा और एक्सईएन दानसिंह मीणा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। दोनों अफसरों ने यह रिश्वत बीकानेर के नोखा में पेट्रोल पंप को एनओसी देने की एवज में मांगी थी।एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक एमएन दिनेश ने बताया कि सीताराम का जयपुर में 4 मंजिला मकान है। उसका बगल में ही एक और मकान बन रहा है। तलाशी अभियान के दौरान वर्मा के घर से एसीबी को तीन लग्जरी कारें भी मिली हैं। उनका रजिस्ट्रेशन नंबर चेक किया जा रहा है। इसके अलावा आरोपी अफसर के अनेक प्लाट के दस्तावेज और कई बैंक अकाउंट होने की भी जानकारी सामने आई है। एसीबी को सीताराम वर्मा के घर से एक अन्य लॉकर की चाबी भी मिली है। इस लॉकर को भी एसीबी खुलवाएगी। माना जा रहा है कि लॉकर में भी गहने और नकद बरामद होगी।सीताराम को यह आय कहां से अर्जित हुई। इस संबंध में सीताराम वर्मा और उनका परिवार कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। एडीजी दिनेश ने बताया कि सीताराम वर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति दर्ज का केस दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि एसीबी ने गुरुवार दोपहर में अजमेर रोड स्थित मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज के ऑफिस में दबिश देकर एक्सईएन दानसिंह मीणा और टेक्निकल सहायक सीताराम वर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इन दोनों के खिलाफ बुधवार को बीकानेर के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी।इस शिकायत में कहा गया था कि बीकानेर के नोखा में हाइवे पर उसके पेट्रोल पंप के लिए एनओसी देने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। जिसका सत्यापन करने के बाद एएसपी नरोत्तम वर्मा और पुलिस इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में एसीबी टीम ने कार्रवाई की थी। इनमें दानसिंह मुंबई आईआईटी में पढ़ चुका है। उसकी उम्र 27 साल है और इंडियन इंजीनियरिंग सेवा में चयन हुआ था।

टॅग्स :राजस्थानजयपुरइकॉनोमीअशोक गहलोतभारतीय रुपया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारRupee vs Dollar: कमजोर रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 प्रति डॉलर पर पहुंचा, कैसे उठेगा?

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई