राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। किसानों की कर्जमाफी से लेकर लड़कियों की मुफ्त पढ़ाई तक कई बड़ी घोषणाएं की गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि ये सिर्फ घोषणा पत्र नहीं हमारा वचन पत्र है। जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत, प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे और मुकुल वासनिक भी मौजूद रहे।
कांग्रेस घोषणा पत्र की बड़ी बातेंः-
- ‘स्वास्थ्य के अधिकार’ का प्रावधान करेगी कांग्रेस
- सचिन पायलट द्वारा जारी घोषणापत्र में बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये तक का मासिक भत्ता देने का वादा।
- यह जन घोषणापत्र कोई दस्तावेज नहीं, हमारी प्रतिबद्धता है :कांग्रेस
- राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार से किसी टकराव की आशंका नहीं :पायलट
- सरकार बनने पर पत्रकार सुरक्षा कानून लाएंगे: कांग्रेस
बीजेपी के घोषणापत्र को बताया प्रपंच पत्र
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषण पत्र को महज ‘प्रपंच पत्र’करार देते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा को उन वादों के बारे में बताना चाहिए जो उसने पिछले चुनावों में किए और जिन्हें पूरा नहीं किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा को यह छलावा पत्र पेश करने के बजाय राजस्थान की जनता के सामने माफी पत्र रखना चाहिए था और पिछले घोषणा पत्र के 665 वादों की सच्चाई बतानी चाहिए थी।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘वे इसे संकल्प पत्र कहें लेकिन यह है तो प्रपंच पत्र।’’