मीडिया वालों को डोज दो वरना वे बीजेपी से डोज लेकर कांग्रेस के खिलाफ लिखेगें- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर मचा बवाल

By आजाद खान | Updated: December 20, 2021 08:18 IST2021-12-20T08:15:32+5:302021-12-20T08:18:07+5:30

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर मीडिया वालों को खुलकर निशाना बनाने का आरोप लगा है। वे उन्हें डोज देने की बात करते सुनाई दिए।

Rajasthan Congress chief Govind Singh Dotasra sparks controversy by saying give dose journalists otherwise they take from bjp write against us | मीडिया वालों को डोज दो वरना वे बीजेपी से डोज लेकर कांग्रेस के खिलाफ लिखेगें- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर मचा बवाल

मीडिया वालों को डोज दो वरना वे बीजेपी से डोज लेकर कांग्रेस के खिलाफ लिखेगें- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर मचा बवाल

Highlightsगोविंद सिंह डोटासरा मीडियाकर्मियों पर विवादित बयान देने के कारण एक बार फिर से चर्चा में हैं।उन्होंने मीडियाकर्मियों को डोज देने की बात कही है नहीं तो मीडियाकर्मी बीजेपी से जाकर डोज ले लेगें।डोटासरा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत पाने के लिए पार्टी को दो गुरू मंत्र दिए।

भारत: राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडियाकर्मियों को लेकर एक विवादिच बयान दिया है। डोटासरा पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मीडियाकर्मियों को डोज देने की बात कही है और पार्टी कार्यकर्ता ऐसा अगर नहीं करते हैं तो वे जाकर बीजेपी से डोज लेगें और उनके खिलाफ लिखेगें। डोटासरा का कहना है कि अगर 2023 में होने वाले विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को जीतना है कि पार्टी को जमकर काम करना होगा। उनका मानना है कि कांग्रेस पार्टी के पास खाद्य सुरक्षा गारंटी अध्यादेश और अच्छे प्रोडक्टस हैं, इसके बदलौलत पर पार्टी दोनों चुनाव अच्छे से जीत सकती है। डोटासरा के मीडियाकर्मियों के इस बयान को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

क्या कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने

मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं को बयान देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर आप लोग कहीं जाओ, किसी मीटिंग या रैली में शामिल हो तो इसकी जानकारी मीडिया वालों को दो। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप इनको खबर नहीं दोगे तो ये दूसरे जगह यानी बीजेपी के पास जाएंगे और वहां से डोज ले लेगें। डोटासरा ने मीडिया वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी से डोज लेने के बाद ये मीडिया वालों हमारे खिलाफ खबर लिखेगें और पार्टी को बदनाम करेगें। वहीं डोटासरा के इस बयान पर मीडिया वालों के साथ बीजेपी ने भी आपत्ती जताई है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव जितने का दिया पार्टी को गुरू मंत्र

गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी पार्टी की जीत के लिए एक गुरू मंत्र बताया है। डोटासरा का कहना है कि पार्टी को आने वाले दोनों चुनावों में दो बातों पर ध्यान देना होगा जिससे उसकी जीत पक्की हो जाएगी। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के पास खाद्य सुरक्षा गारंटी अध्यादेश और अच्छे प्रोडक्टस हैं, जिस पर अगर आने वाले चुनाव पर सही से काम किया जाय, तो दोनों चुनाव में जीत हमारी पक्की है। 

Web Title: Rajasthan Congress chief Govind Singh Dotasra sparks controversy by saying give dose journalists otherwise they take from bjp write against us

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे