राजस्थान के जयपुर में जयपुर-दिल्ली हाइवे पर कोहरे के कारण एक कार आज सुबह सडक किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा शाहपुरा के पास लोचुकावास मोड पर हुआ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से कार में सवार पाचों लोगों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डाॅक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार हादसा शाहपुरा के पास लोचुकावास मोड पर हुआ। घना कोहरा होने के कारण दृश्यता काफी कम थी। इसके चलते सडक किनारे खडें ट्रक से जा दनदाती हुई घुस गई। हादसे में मारे गए लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।