राजस्थान: अशोक गहलोत सरकार ने ओबीसी में सर्वाधिक पिछड़ी जातियों के लिए 6 फीसदी अतिरिक्त कोटे का ऐलान किया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 10, 2023 09:19 AM2023-08-10T09:19:31+5:302023-08-10T09:21:54+5:30

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अन्य पिछड़ी जातियों को मिलने वाले आरक्षण कोटे को बढ़ा दिया है। अब सरकार ने सर्वाधिक पिछड़ी जातियों को 6 फीसदी अतरिक्त आरक्षण देने का ऐलान किया है।

Rajasthan: Ashok Gehlot government announced 6 percent additional quota for most backward castes in OBC | राजस्थान: अशोक गहलोत सरकार ने ओबीसी में सर्वाधिक पिछड़ी जातियों के लिए 6 फीसदी अतिरिक्त कोटे का ऐलान किया

फाइल फोटो

Highlightsराजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अन्य पिछड़ी जातियों को मिलने वाले आरक्षण कोटे को बढ़ायागहलोत सरकार ने सर्वाधिक पिछड़ी जातियों को 6 फीसदी अतरिक्त आरक्षण का ऐलान किया यह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को दिए जाने वाले 21 फीसदी आरक्षण के अतिरिक्त होगा

जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अन्य पिछड़ी जातियों को मिलने वाले आरक्षण कोटे को बढ़ा दिया है। अब सरकार ने सर्वाधिक पिछड़ी जातियों को 6 फीसदी अतरिक्त आरक्षण देने का ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव में जाने से पहले गहलोत सरकार द्वारा यह बड़ा फैसला बीते बुधवार को लिया गया और इस फैसले की घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की।

इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सर्वाधिक पिछड़ी जातियों को दिये जाने वाला यह आरक्षण राज्य द्वारा पहले से ही अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को दिए जाने वाले 21 फीसदी आरक्षण के अतिरिक्त होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते बुधवार रात में ट्वीट किया और कहा, "ओबीसी वर्ग में सबसे पिछड़ी जातियों की पहचान करने के लिए ओबीसी आयोग द्वारा एक सर्वेक्षण किया जाएगा और आयोग समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट सौंपेगा।"

सीएम गहलोत ने ट्वीट में कहा, ''इससे ​​अति पिछड़ी जातियों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों के अधिक अवसर मिलेंगे।''

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि एससी एवं एसटी वर्ग के विभिन्न संगठन भी लगातार जनसंख्या के आधार पर आरक्षण की मांग कर रहे हैं और सरकार इस मांग के विषय में पूरी गंभीरता के साथ सोच-विचार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ने आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए पहले से दिये जा रहे 10 फीसदी आरक्षण में अचल संपत्ति की शर्त को हटा दिया गया है, जिससे इस वर्ग को पूर्ण रूप से आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।

Web Title: Rajasthan: Ashok Gehlot government announced 6 percent additional quota for most backward castes in OBC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे