लाइव न्यूज़ :

तलाक तक पहुंचा राजा भैया और उनकी पत्नी का विवाद, मामले में होगी 10 अप्रैल को सुनवाई

By राजेंद्र कुमार | Updated: April 9, 2023 17:33 IST

राजा भैया ने पत्नी से तलाक लेने को लेकर दिल्ली के साकेत पारिवारिक न्यायालय में अर्जी दी है। दो साल पहले यह अर्जी अदालत में दी गई थी और अब इस मामले में 10 अप्रैल को सुनवाई है।

Open in App
ठळक मुद्देराजा भैया ने पत्नी से तलाक लेने को लेकर दिल्ली के साकेत पारिवारिक न्यायालय में अर्जी दीदो साल पहले यह अर्जी अदालत में दी गई थी और अब इस मामले में 10 अप्रैल को सुनवाई है

लखनऊ: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष और प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच चल रहा विवाद तलाक तक पहुँच गया है। राजा भैया ने पत्नी से तलाक लेने को लेकर दिल्ली के साकेत पारिवारिक न्यायालय में अर्जी दी।

दो साल पहले यह अर्जी अदालत में दी गई थी और अब इस मामले में 10 अप्रैल को सुनवाई है। फिलहाल इस मामले में राजा भैया और उनकी पत्नी मीडिया से कुछ बोलने को तैयार नहीं है। राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह की बीच करीब चार वर्षों से विवाद चल रहा है।

राजा भैया की पत्नी अलग होकर दिल्ली में रह रही हैं। गत फरवरी में भानवी सिंह ने दिल्ली में राजा भैया के करीबी रिश्तेदार और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दिल्ली पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में दर्ज कराई थी।

आरोप लगाया है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के मेजारिटी शेयर हथिया लिए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रतापगढ़ में कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी कुमार सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड है। इसमें वह मेजॉरिटी शेयर होल्डर हैं, लेकिन एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने धोखाधड़ी करते हुए फर्जी हस्ताक्षर कंपनी के मेजॉरिटी शेयर हथिया लिए हैं।

भवानी सिंह के इस कदम के बाद ही राजा भैया से उनकी अनबन होने का मामला पहली बार सामने आया था और तब राजा भैया ने कहा था कि मैं अपने छोटे भाई अक्षय प्रताप सिंह के साथ हूँ और मैं जहां तक हमारी जानकारी है कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है। अब राजा भैया द्वारा तलाक लेने के बाबत कोर्ट में दी गई अर्जी की चर्चा जोरों पर है।

कहा जा रहा है कि राजा भैया द्वारा कोर्ट में दाखिल तलाक की अर्जी में पत्नी भानवी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। राजा द्वारा अर्जी में पत्नी के खिलाफ परिजनों को अपमानित करने और बच्चों की परवरिश में उदासीनता बरतने जैसे कई आरोप लगाए जाने की बात कही जा रही है, हालांकि इस संबंध में राजा भैया और उनकी पत्नी कुछ बोले को तैयार नहीं हैषृ। 

कौन हैं राजा भैया और भानवी सिंह?

राजा भैया का विवाह वर्ष 1995 में बस्ती राजघराने की बेटी भानवी सिंह हुआ था। उनके चार बच्चे हैं। दो बेटियां राघवी, बृजेश्वरी और दो बेटे शिवराज, बृजराज हैं। यूपी की राजनीति में राजा भैया किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह भदरी राजघराने के उत्तराधिकारी हैं और प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1993 से लगातार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुँच रहे हैं।

वर्ष 1993 में, जब वह केवल 26 वर्ष के थे, तब उन्होंने विधायक के रूप में चुनाव लड़ा और स्वतंत्र रूप से जीता। वह कल्याण सिंह की अगुवाई में वह यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। इसके बाद वह राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ की सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार भी भी वह कैबिनेट मंत्री रहे थे।

मायावती की सरकार में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। वर्तमान में उन्हें राजपूत समाज अपनी शान मानता है और यूपी विधानसभा में उनकी पार्टी के दो विधायक हैं।

टॅग्स :राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह)प्रतापगढ़दिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारतPutin visit India: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, SWAT टीमें और पुलिस की तैनाती

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक