आदिवासी महिलाओं के बीच मंगलवार की सुबह जब अचानक राहुल गांधी पहुंच गए तो महिलाएं भी चौंक गई... जंगल में महुआ इकट्ठा करने पहुंची महिलाओं के साथ राहुल गांधी ने महुआ जुटाने की तकनीक को समझा और महिला आदिवासियों से चर्चा भी की....
दरअसल राहुल गांधी शहडोल से मंगलवार की सुबह 5 बजे उमरिया के लिए रवाना हुए। रास्ते में राहुल गांधी को महुआ इकट्ठा करती हुई महिलाएं मिली..... राहुल गांधी उनके बीच पहुंचे और कुछ मिनट रुक कर टोकरी में महुआ उठाया। इसके बाद राहुल गांधी उमरिया होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
अब जानिए कि राहुल गांधी ने आदिवासी अंचल शहडोल में कैसे बिताई रात....
दरअसल शहडोल में सभा करने पहुचे राहुल के हेलीकॉप्टर का फ्यूल कम था खराब मौसम के कारण भोपाल से फ्यूल नहीं आ सका, इसी वजह से राहुल गांधी को शहडोल में रात रुकना पड़ा। राहुल गांधी शहडोल की एक होटल में रुके जहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ डिनर किया.…... कुछ घंटे की नींद पूरी की और सुबह 5:00 बजे शहडोल से उमरिया होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए।