राहुल गांधी आज पटना के सीजीएम कोर्ट में पेश होंगे. बिहार में 13 अप्रैल को एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने 'सारे मोदी चोर हैं' का विवादित बयान दिया था जिस पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कड़ी आपत्ति जताई थी.
राहुल गांधी ने कहा था कि 'नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी, माल्या, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी - चोरों का एक पूरा गिरोह है. राहुल ने मोदी सरनेम का मजाक उड़ाते हुए पूछा था कि मेरा एक सवाल है. सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है?
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के बाद सुशील मोदी ने कहा था कि उन्होंने पिछड़े समुदाय का अपमान किया है. राहुल गांधी चुनाव प्रचार के दौरान राफेल विमान को लेकर नरेन्द्र मोदी पर लगातार हमलावर थे.
सुशील मोदी ने आईपीसी की धारा 500 के तहत राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था.