भाजपा और आरएसएस पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- देश को तोड़ रही इनकी विचारधारा

By मनाली रस्तोगी | Published: October 15, 2022 04:41 PM2022-10-15T16:41:24+5:302022-10-15T16:42:12+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देश को तोड़ रही है।

Rahul Gandhi says ideology of BJP RSS breaking country | भाजपा और आरएसएस पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- देश को तोड़ रही इनकी विचारधारा

भाजपा और आरएसएस पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- देश को तोड़ रही इनकी विचारधारा

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर हुएउन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देश को तोड़ रही हैगांधी ने कहा कि आज भारत में 45 साल में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है

बेल्लारी (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ (आरएसएस) की विचारधारा देश को तोड़ रही है। कर्नाटक के बेल्लारी में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "हमने इस यात्रा का नाम 'भारत जोड़ो यात्रा' रखा है क्योंकि हजारों लोगों को लगता है कि बीजेपी/आरएसएस की विचारधारा देश को तोड़ रही है।"

उन्होंने कहा, "आज भारत में 45 साल में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पीएम ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। वे नौकरियां कहां गईं? बल्कि करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए हैं। कर्नाटक में 2।5 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं?...अगर आप पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आप 80 लाख रुपये देकर एक हो सकते हैं।" 

अपनी बात को जारी रकते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा, "अगर आपके पास पैसा है तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं। यदि आपके पास पैसा नहीं है, तो आप जीवन भर बेरोजगार रह सकते हैं।" कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश किया था और 21 दिन में 511 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद 20 अक्टूबर को राज्य में यह यात्रा संपन्ना होगी। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू की गई 3,570 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा 38वें दिन में प्रवेश कर गई है।

Web Title: Rahul Gandhi says ideology of BJP RSS breaking country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे