लाइव न्यूज़ :

पटना से दिल्ली लौटने से पहले बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी

By एस पी सिन्हा | Updated: January 18, 2025 18:05 IST

70वीं बीपीएससी में धांधली के खिलाफ गर्दनीबाग में धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों का आंदोलन पिछले करीब एक महीने से जारी है। राहुल गांधी ने गर्दनीबाग जाकर उनसे मुलाकात की। 

Open in App

पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पटना से दिल्ली लौटने से पहले बीपीएससी अभ्यर्थियों और राजद प्रमुख लालू यादव से जाकर मुलाकात की। 70वीं बीपीएससी में धांधली के खिलाफ गर्दनीबाग में धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों का आंदोलन पिछले करीब एक महीने से जारी है। राहुल गांधी ने गर्दनीबाग जाकर उनसे मुलाकात की। 

इसके बाद लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे। इस मौके पर लालू यादव के साथ साथ पूरा परिवार मौजूद था। राहुल गांधी के राबड़ी आवास पहुंचने पर लालू यादव ने सबसे पहले उन्हें अपना घर दिखाया। इस दौरान लालू राहुल गांधी को अपने गौशाला में भी ले गए और उन्हें अपनी गायों को दिखाया।

इस बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वह बयान मोबाइल पर सुनाया, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि पहले लड़कियां कहां कपड़ा पहनती थीं। इसके बाद राहुल गांधी खाने की मेज पर पहुंचे और लालू यादव के साथ खाना खाया। लालू यादव ने राहुल गांधी को भोजन पर आमंत्रित किया था। खाना खाने के बाद राहुल वहां से रवाना हो गए। 

इससे पहले राहुल गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनसे परीक्षा से जुड़ी जानकारी ली थी। राहुल गांधी ने उनकी प्रमुख मांगों को जानने की कोशिश की। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी को एक-एक बातों से अवगत कराया और बताया कि उनकी क्या मांगे हैं? छात्रों ने राहुल गांधी के समक्ष यह मांग रखी कि उनके मामले को संसद में प्रमुखता से रखा जाए। राहुल गांधी ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि वो उनकी मांगों को संसद में रखेंगे। 

बता दें कि 13 दिसंबर को बिहार में बीपीएससी ने सिविल सेवाओं के लिए 70वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। पटना केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें समय पर प्रश्न पत्र नहीं दिया गया। प्रश्न पत्र की संख्या अभ्यर्थियों के अनुरूप कम होने की बात जिलाधिकारी ने भी मानी। बाद में पटना केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई और 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा हुई।

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसबिहारबिहार लोक सेवा आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार में कई जिलों में 10 फीट तक नीचे गया भूजल स्तर, भूजल में आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन की मात्रा तय सीमा से ज़्यादा

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद