लाइव न्यूज़ :

यूपी मुख्य सचिव बनाने के लिए अफसरों में चल रही रेस, पांच सीनियर IAS लाइन में

By राजेंद्र कुमार | Updated: December 11, 2023 19:40 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिय अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को क्या तीसरी बार सेवा विस्तार मिलेगा? या सीएम योगी प्रिय अधिकारी 1988 बैच के मनोज कुमार सिंह यूपी के नए मुख्य सचिव बनाए जाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिय अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को क्या तीसरी बार सेवा विस्तार मिलेगा?या सीएम योगी प्रिय 1988 बैच के मनोज कुमार सिंह यूपी के नए मुख्य सचिव बनाए जाएंगे

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का मिला सेवा विस्तार इसी 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में अब इस कुर्सी पर तैनाती पाने के लिए यूपी के सरकार के कई अधिकारी सक्रिय हो गए है। कुछ दिल्ली में केंद्र सरकार के सीनियर अफसरों के जरिए अपनी पैरवी करा रहे हैं तो कुछ ने सीएम योगी आदित्यनाथ के जरिए अपना बायोडाटा प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचवाया है। ऐसे में सत्ता के गलियारे में ये चर्चा हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिय अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को क्या तीसरी बार सेवा विस्तार मिलेगा? या सीएम योगी प्रिय अधिकारी 1988 बैच के मनोज कुमार सिंह यूपी के नए मुख्य सचिव बनाए जाएंगे।

मनोज कुमार सिंह प्रमुख दावेदार

फिलहाल उत्तर प्रदेश में पांच अधिकारी मुख्य सचिव बनाने का मंशा पाले हुए हैं। ये अफसर प्रदेश की सबसे बड़ी प्रशासनिक कुर्सी पर काबिज होने के लिए अपने-अपने संपर्कों के जरिए प्रयास कर रहे हैं। अब अगर दुर्गा शंकर को सेवा विस्तार नहीं मिलता है, तो इस पांच अफसरों में वर्ष 1988 बैच के अफसर मनोज कुमार सिंह को मुख्य सचिव की कुर्सी पर बैठने के लिए सबसे मजबूत दावेदार बताया जा रहा है।

अभी मनोज कुमार सिंह के पास कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज जैसे अहम पदों की जिम्मेदारी है. उन्हे मुख्यमंत्री योगी पसंद करते हैं। यही वजह है की मौजूदा समय में मनोज कुमार को सूबे का सबसे ताकतवर अफसर माना जाता है। उनका रिटायरमेंट जुलाई, 2025 में है और उन्हे सरकार का एस मैन भी तमाम अफसर कहते हैं।

इस कारण से यह भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में वह सरकार के लिए कोई संकट नहीं खड़ा करेंगे, इसलिए उन पर विश्वास कर उन्हे मुख्यसचिव की कुर्सी पर तैनात किया जा सकता है।

सेवा विस्तार मिला तो बनाएंगे रिकार्ड 

मनोज कुमार से सीनियर अफसर हैं 1987 बैच के अरुण सिंघल। अरुण सिंघल केंद्र सरकार में तैनात और वह लखनऊ आना नहीं चाहते। 1987 बैच की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात लीना नंदन का भी ऐसा ही मत है। इस बैच के महेश कुमार गुप्ता और हेमंतराव जरूर मुख्यसचिव बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनका पैरवी परवान नहीं चढ़ सकी है।

ऐसे में तमाम नौकरशाह यह कह रहे हैं कि यूपी में मनोज कुमार सिंह के मुख्य सचिव बनाने की संभावना अधिक है क्योंकि हाल ही में मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को तीसरी बार सेवा विस्तार नहीं दिया गया था। इस आधार पर यह कहा जा रहा है कि यूपी में भी कुछ ऐसा हो सकता है और केंद्र सरकार दुर्गा शंकर मिश्र को सेवा विस्तार देने से हाथ खींच सकती है।

दुर्गा शंकर मिश्र 1984 बैच के आईएएस हैं और उन्हे वर्ष 2021 तथा 2022 में एक-एक साल का सेवा विस्तार दिया जा चुका है। उनकी देखरेख में ही बीता विधानसभा चुनाव बीते साल हुआ था। अब अगर उन्हें सेवा विस्तार मिलता है तो वह आगामी लोकसभा चुनाव भी कराएंगे। तब उनके नाम एक ना तोड़ा जाने वाला रिकार्ड बनेगा। यह रिकॉर्ड होगा सेवा विस्तार पाये मुख्य सचिव द्वारा एक राज्य में दो वर्ष के भीतर विधानसभा और लोकसभा चुनाव कराने का।

टॅग्स :उत्तर प्रदेशIAS
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई