बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दावा किया है कि राज्य में गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार फिर से वापस आना चाहते थे. राबड़ी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने कहा था कि वो 2020 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि यही नहीं प्रशांत किशोर से उनकी इस मुद्दे पर पांच बार मुलाकात हुई थी.
बीते दिन भी राबड़ी देवी ने दावा किया था कि प्रशांत किशोर जदयू और राजद का विलय चाहते थे और इसके लिए उनके 10 सर्कुलर रोड पर उनसे कई मुलाकातें हुई थी. राबड़ी ने ये भी कहा कि वो इस बात पर बिफर पड़ी थी. क्योंकि दोनों पार्टियों का विलय उन्हें कतई मंजूर नहीं था.
प्रशांत किशोर ने राबड़ी देवी के आरोपों को खारिज कर दिया था. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को टैग करते हुए लिखा जी जब चाहें, मेरे साथ मीडिया के सामने बैठ जाएं, सबको पता चल जाएगा कि मेरे और उनके बीच क्या बात हुई और किसने किसको क्या ऑफर दिया.