लाइव न्यूज़ :

मुलायम के बयान पर बोलीं राबड़ी देवी, उम्र हो गई है उनकी, अमर सिंह ने करार दिया 'नया पैंतरा'

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 14, 2019 14:19 IST

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को उनके कामकाज के लिए धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री ने सबके साथ मिलजुलकर काम किया है। सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं मुलायम सिंह यादव से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 16वीं लोकसभा में भाषण के दौरान इसके लिए मुलायम सिंह यादव की तारीफ भी की और कहा कि नेता जी ने मुझे आशीर्वाद दे दिया है।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुलायम सिंह यादव के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। राबड़ी देवी ने मुलायम सिंह को बूढ़ा बता दिया है। राबड़ी देवी ने कहा है कि वो बूढ़े हैं और वो कुछ भी बोलेत रहते हैं। उन्हें याद भी नहीं रहता है कि वो क्या बोल रहे हैं। उनके बयान का कोई मतलब नहीं है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राबड़ी देवी ने कहा, ''उनकी उम्र हो गई है, याद नहीं रहता है,  कब क्या बोल देंगे... उनकी बोली के कोई मायने नहीं हैं..."

अमर सिंह ने कहा, मुलायम सिंह यादव का ये नया पैंतरा 

एक वक्त मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुलायम सिंह जी का यह बयान केवल पीएम मोदी को भ्रमित करने के लिए है। समाजवादी पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार का जो खेल हुआ, उससे ध्यान हटाने के लिए नेताजी ने इस नये पैंतरे का इस्तेमाल किया है। बी. चंद्रकला और रमारमन जैसे अधिकारियों ने जो मायावती और मुलायन के वक्त भ्रष्टाचार किया है, उससे बचने और बचाने का यह तरीका है।'

पीएम मोदी ने भी लोकसभा में मुलायम सिंह के आशीर्वाद को स्वीकार किया

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 16वीं लोकसभा में भाषण के दौरान इसके लिए मुलायम सिंह यादव की तारीफ भी की और कहा कि नेता जी ने मुझे आशीर्वाद दे दिया है। सबसे दिलचस्प बात ये था कि जिस समय पीएम मोदी मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद कर रहे थे उस दौरान सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव संसद में साथ ही बैठे थे। 

राहुल गांधी ने कहा - मैं मुलायम की बात से सहमत नहीं हूं 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं मुलायम सिंह यादव से बिल्कुल सहमत नहीं हूं कि मोदी दोबारा पीएम बने। लेकिन लेकिन राजनीति में उनके योगदान की कद्र करता हूं...'

लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी  की तारीफ

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले दलों के नेताओं के पारंपरिक संबोधन के दौरान मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा कि हमारी कामना है कि जितने सदस्य इस सदन में हैं, सबके सब एक बार फिर लौटकर आएं। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर खुशी जताई।

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को उनके कामकाज के लिए धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री ने सबके साथ मिलजुलकर काम किया है। सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हमारी बधाई है और हमारी कामना है कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें। यादव ने ये बातें एक से ज्यादा बार कहीं और इस दौरान सदन में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।

टॅग्स :राबड़ी देवीआरजेडीमुलायम सिंह यादवसमाजवादी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की