लाइव न्यूज़ :

Purnia Lok Sabha Elections 2024: राजद की राह में बिछाए कांटे!, पप्पू यादव और बीमा भारती में टक्कर, क्या है समीकरण, राजद प्रमुख लालू यादव के पास कड़ी चुनौती

By एस पी सिन्हा | Updated: April 4, 2024 15:14 IST

Purnia Lok Sabha Elections 2024: मैं काम पूर्णिया में और यहां के लोगों के लिए किया हूं तो दूसरी जगह कैसे जा सकता हूं। आप बीमा भारती जी को वहां भेज दें।

Open in App
ठळक मुद्देसबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया।इंडिया गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं। आज का दिन मेरी जिंदगी का विशेष दिन है।

Purnia Lok Sabha Elections 2024: बिहार में पूर्णिया फिलहाल सबसे हॉट सीट बनी हुई है। राजद के द्वारा इस लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार उतार दिए जाने के बाद कांग्रेस को चुप्पी साधनी पडी थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस के बागी नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर दिया। नामांकन करने के लिए वह बाइक से निकले तो समर्थकों में भारी जोश व उत्साह देखने को मिला। हालांकि, इससे पहले उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। 

नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद समर्थकों के हुजूम के साथ टाउन हॉल पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा। बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की। हमेशा से पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है। सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया। मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं।

उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी का विशेष दिन है। मैंने सबका दिल जीता है और मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो। उन्होंने कहा कि मुझे मधेपुरा से चुनाव लड़ने को कहा जा रहा था। लेकिन मैंने कहा था कि जब मैं काम पूर्णिया में और यहां के लोगों के लिए किया हूं तो दूसरी जगह कैसे जा सकता हूं। आप बीमा भारती जी को वहां भेज दें।

लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई। पप्पू यादव ने कहा कि मैं परेशान जरूर हुआ हूं, मगर हिम्मत बरकरार है। जनता के आशीर्वाद से जीत होगी। इस बीच कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कोटे में जो 9 सीट आई है उसमें पूर्णिया नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार बीमा भारती को जिताएगा। ऐसे में पप्पू यादव के द्वारा नामांकन दाखिल कर दिए जाने के बाद पूर्णिया की चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है क्योंकि यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गई है। इनके मैदान में आने से सबसे अधिक चिंता का सबब बीमा भारती के लिए हो गया है।

इसकी एक मात्र वजह है कि पप्पू उनके गठबंधन के साथी हैं। ऐसे में यदि समर्थकों का बिखराव होगा तो कहीं न कहीं दोनों उम्मीदवारों को कुछ न कुछ तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। उसमें भी सबसे अधिक समस्या कांग्रेस के समर्थकों की बढ़ने वाली है कि वो अपना समर्थन किसे दें? पप्पू यादव के चुनावी मैदान में आने से बीमा भारती की मुश्किल बढ़ जाएगी और एनडीए में जदयू के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा की राह आसान हो जाएगी। बता दें कि बुधवार को राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने पर्चा दाखिल किया था।

अपने प्रत्याशी के लिए वोटिंग की अपील करने तेजस्वी यादव पूर्णिया पहुंचे थे। तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा था और भाजपा का आदमी बताने की कोशिश की थी। उल्लेखनीय है कि पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए ही 20 मार्च को पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप का कांग्रेस में विलय कराया था।

उसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही पूर्णिया लोकसभा सीट इस बार भी कांग्रेस के खाते में जाएगी। इसके बाद पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश कर दी थी। लेकिन राजद प्रमुख लालू यादव ने सधी हुई चाल चलते हुए पूर्णिया सीट अपने पाले में रखकर पप्पू यादव के लिए मुश्किलें कखी कर दी थी। अंत में पप्पू यादव को बागी होना पड़ा।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024बिहार लोकसभा चुनाव २०२४आरजेडीकांग्रेसलालू प्रसाद यादवपप्पू यादवतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की