पंजाब: बेरोजगार शिक्षकों ने रविवार (08 मार्च) को पटियाला में स्थित मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आवास का घेराव किया और धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां चार्ज की। इस धरने में पुरुषों के साथ साथ कई महिलाएं भी शामिल है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक बेरोजगार शिक्षक एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग और शिक्षक पात्रता परीक्षण (TET) पास हैं और अब सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।