चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए श्री चमकौर साहिब से नामांकन दाखिल किया। जाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले वे दसमेश गढ़ गुरुद्वारा पहुंचे और वहां आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि इससे पहले चन्नी ने सोमवार को बरनाला के भदौर सीट से भी नामांकन पत्र दाखिल किया था।
रविवार को सीएम चन्नी के दो जगहों से चुनाव लड़ने की घोषणा की गई थी। रिपोर्ट की मानें तो चन्नी के भदौर से उतारने के पीछे का मकसद मालवा के दलित वोट को साधना है। ज्यादा दलित समुदाय के लोग मालवा क्षेत्र में ही रहते हैं। भदौर भी मालवा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जहां 69 विधानसभा सीटें हैं।