अस्थिरता का माहौल देखकर पाकिस्तान खुश होगा, नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का हमला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 29, 2021 14:03 IST2021-09-29T14:01:51+5:302021-09-29T14:03:43+5:30

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस महानिदेशक और राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्तियों पर बुधवार को सवाल उठाए।

Punjab crisis Navjot Singh Sidhu's resignation Congress leader Manish Tewari only ones happy ongoings was Pakistan | अस्थिरता का माहौल देखकर पाकिस्तान खुश होगा, नवजोत सिंह सिद्धू पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का हमला

सिद्धू के इस्तीफे के बाद नेताओं और मंत्रियों द्वारा कई इस्तीफे दिए गए। (file photo)

Highlights1980-1995 के बीच उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ते हुए 25000 लोगों ने कुर्बानी दी है।अमरिंदर सिंह ने जो भविष्यवाणी की थी वह सब सच हो रहा है।नवजोत सिद्धू को 23 जुलाई को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

चंडीगढ़ः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला किया। पीसीसी प्रमुख के पद से इस्तीफे के कारण चल रहे पंजाब संकट के बीच, तिवारी ने बुधवार को घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि वह "बेहद व्यथित" हैं।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि स्थिति बेहद खराब है। यहां अस्थिरता का माहौल देखकर कोई खुश होगा तो वह पाकिस्तान है। पाकिस्तान सरकार यहां के हालत देखकर काफी प्रसन्न है। तिवारी ने कहा कि 1980-1995 के बीच उग्रवाद और आतंकवाद से लड़ते हुए 25000 लोगों ने कुर्बानी दी है। इसमें कई कांग्रेसी भी हैं। 

उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह ने जो भविष्यवाणी की थी वह सब सच हो रहा है। किसानों के आंदोलन के कारण सामाजिक उथल-पुथल को देखते हुए पंजाब की बड़ी स्थिरता पर पड़ेगा। सिद्धू के इस्तीफे के बाद नेताओं और मंत्रियों द्वारा कई इस्तीफे दिए गए। सिद्धू को 23 जुलाई को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

पंजाब : नाराज सिद्धू ने राज्य के पुलिस महानिदेशक, महाधिवक्ता की नियुक्ति पर उठाए सवाल

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस महानिदेशक और राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्तियों पर बुधवार को सवाल उठाए। राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस को एक नए संकट में डालते हुए, सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी कैबिनेट के नए मंत्रियों को विभागों के आवंटन के तुरंत बाद मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया। सिद्धू ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘हक़-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा …।’’

उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब के मुद्दों और राज्य के एजेंडा को लेकर है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब पुलिस के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सहोता का स्पष्ट तौर पर जिक्र करते हुए, सिद्धू ने कहा, ‘‘ जिन्होंने छह साल पहले बादल को क्लीन चिट दी थी...ऐसे लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है....।’’ सहोता बेअदबी की घटनाओं की जांच के लिए तत्कालीन अकाली सरकार द्वारा 2015 में गठित एक विशेष जांच दल के प्रमुख थे।

सिद्धू ने ए पी एस देओल की राज्य के नए महाधिवक्ता के रूप में नियुक्ति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘ जिन लोगों ने ‘पक्की जमानत’ दिलाई है, वे महाधिवक्ता बनाए गए हैं।’’ देओल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के वकील रह चुके हैं। वह पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी का उनके खिलाफ कई मामलों में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

Web Title: Punjab crisis Navjot Singh Sidhu's resignation Congress leader Manish Tewari only ones happy ongoings was Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे