सनातन धर्म विवाद पर बोले कांग्रेस नेता प्रियंक खड़गे- 'मेरा धर्म संविधान है'

By मनाली रस्तोगी | Published: September 7, 2023 02:06 PM2023-09-07T14:06:54+5:302023-09-07T14:07:12+5:30

सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर उदयनिधि स्टालिन और प्रियंक खड़गे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

Priyank Kharge comments on Sanatana Dharma row | सनातन धर्म विवाद पर बोले कांग्रेस नेता प्रियंक खड़गे- 'मेरा धर्म संविधान है'

सनातन धर्म विवाद पर बोले कांग्रेस नेता प्रियंक खड़गे- 'मेरा धर्म संविधान है'

नई दिल्ली: सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खड़गे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद खड़गे ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उनके बयान का इरादा किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। एएनआई से खड़गे ने कहा, "मैंने कहा कि कोई भी धर्म जो इंसानों के बीच भेदभाव करता है, वह धर्म नहीं है।"

उन्होंने ये भी कहा, "मैं संविधान को मानता हूं, मेरा धर्म संविधान है। अगर वे मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करना चाहते हैं या वे मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं, तो यह व्यक्तियों पर निर्भर है, मुझे वास्तव में इसकी परवाह नहीं है।" अपने बयान को कथित तौर पर तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए कर्नाटक के मंत्री ने कहा कि वे भाषा नहीं समझते हैं और प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं।

प्रियंक खड़गे ने कहा, "मैंने बस इतना कहा है कि संविधान मेरा धर्म है।' क्या बीजेपी को इससे कोई दिक्कत है? ये लोग कन्नड़, हिंदी या अंग्रेजी नहीं समझते हैं। वे जितनी चाहें उतनी एफआईआर दर्ज करें, वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं।" 

एक अन्य घटनाक्रम में उदयनिधि स्टालिन ने भी एक बयान जारी कर कहा कि वह पीएम मोदी और बीजेपी पर मणिपुर हिंसा और अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सनातन चाल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कानूनी रूप से सभी मामलों का सामना करेंगे।

Web Title: Priyank Kharge comments on Sanatana Dharma row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे