लाइव न्यूज़ :

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे कमलनाथ, अमरिंदर सिंह, विजयन, ममता और जोरामथांगा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 30, 2019 12:53 IST

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, 29 मई को ही ओडिशा में 5वीं बार सीएम पद पर शपथ लेने वाले नवीन पटनायक, वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्रमश कमलनाथ व भूपेश बघेल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी सुबह राजघाट पहुंचे और वहां पर महात्‍मा गांधी को नमन किया।पीएम मोदी ने राजघाट और अटल समाधि स्थल पर जाने के बाद वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ यहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुछ घंटे ही शेष बचे हैं। लेकिन कई मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

खासकर कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री इसमें भाग नहीं लेंगे। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, 29 मई को ही ओडिशा में 5वीं बार सीएम पद पर शपथ लेने वाले नवीन पटनायक, वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्रमश कमलनाथ व भूपेश बघेल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।

हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राज्यसभा में कांग्रेस दल के नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई विपक्षी नेता इस समारोह में शिरकत करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार सारे विपक्ष के नेता एक साथ एक मंच पर दिखेंगे। 

पंजाब मुख्‍यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचेंगे।

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा अपने आधिकारिक कार्यक्रमों को लेकर अत्यंत व्यस्तता के कारण गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री के निजी सचिव लाल्हमानसांगा ने कहा कि जोरामथांगा, जो सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के अध्यक्ष भी हैं, ‘‘अत्यंत आधिकारिक व्यस्तता’’ के कारण शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की ओर से राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री लालरुअत्कीमा, नवनिर्वाचित सांसद सी लालरोसांगा और दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके वनलालजावमा समारोह में शामिल होंगे।’’ एमएनएफ भाजपा के नेतृत्व वाले पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (नेडा) और राजग का घटक दल है।

मुंबई एयरपोर्ट से दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना होते हुए भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि बहुत सारी आशाएं जरूर जुड़ जाती हैं, लेकिन वो सब पूरी आवश्‍य होंगी। मोदी जी का विजन है देश के लिए, पूरा प्‍लान तैयार है उनके दिमाग में, जिसके बारे में वह ऐसे ही नहीं बताते हैं। हालांकि, निश्चित ही वह इस योजना को धरातल पर उतारेंगे। 

मिदनापुर सांसद और प बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि लोगों ने पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ जनादेश दिया है। वह राजनीतिक हिंसा के कारण मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों का सामना नहीं कर सकतीं। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए 54 बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्य आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे। 

अमरावती से सांसद नवनीत कौर राणा ने कहा कि वह पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। कई युवा इस बार चुने गए हैं, वह अपने साथ एक नई दृष्टि लेकर आएंगे। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ लगभग पांच दर्जन मंत्री भी शपथ लेंगे।

हालांकि, सबकी नजरें इस पर होंगी कि गृह, रक्षा, वित्त और विदेश विभाग की अहम जिम्मेदारी किसे दी जाएगी और इस जीत में मोदी के बड़े सेनापति रहे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं। इस बीच पीएम मोदी ने शपथ लेने से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी है।

पीएम मोदी सुबह राजघाट पहुंचे और वहां पर महात्‍मा गांधी को नमन किया। पीएम मोदी ने राजघाट और अटल समाधि स्थल पर जाने के बाद वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ यहां रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे। यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम भव्य होगा।

इसमें बिम्सटेक देशों के प्रमुखों समेत लगभग 8000 अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। पहली बार इस तरह के समारोह में इतनी अधिक संख्या में अतिथि शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सबसे पहले प्रधानमंत्री और फिर क्रम व वरीयता से मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। समारोह करीब 90 मिनट का होगा। मंगलवार को मोदी और शाह की लंबी बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हुई थी। बुधवार को फिर से दोनों नेताओं की लंबी बैठक हुई।

 

 

 

 

 

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीअमित शाहकमलनाथभूपेश बघेलपिनाराई विजयन
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई