लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की शपथ ली, 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का हुआ आगाज

By आकाश चौरसिया | Updated: June 24, 2024 11:55 IST

18वीं लोकसभा के पहले सत्र में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की कसम खाई। उनके अलावा केंद्र सरकार में मंत्रियों ने पद की शपथ ली। गौरतलब है कि 26 और 27 जून को संसद का संयुक्त सत्र होने जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्दे18वीं लोकसभा के पहले सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की शपथ लीउनके साथ केंद्र में नवनियुक्त मंत्रियों और नवनिर्वाचित सांसद पद की शपथ लेंगेहालांकि, आगामी 26 और 27 जून को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है

नई दिल्ली: आज से शुरू हुए 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की शपथ ली। इसके साथ पहले सत्र की पहली बैठक शुरू हो चुकी है। वहीं, बाकी सांसदों के शपथ लेने का सिलसिला जारी है। इससे पहले पीएम मोदी रा संबोधन हुआ। तभी अपने दिए भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि आज वैभव का दिन है। साथ ही पीएम मोदी ने नए सांसदों का स्वागत भी किया और कहा कि देश चलाने के लिए सहमति जरूरी है।

18वीं लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। फिर, 18वीं लोकसभा के पहले सत्र से पहले पीएम मोदी का संबोधन हुआ। इस संबोधन में पीएम मोदी ने नई सरकार और विपक्ष की भूमिका पर बात की। बताते चले कि आज से शुरू हुए संसद का सत्र 3 जुलाई, 2024 तक चलने वाला है।

18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा, "संसदीय लोकतंत्र में यह एक गौरवशाली दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद भवन में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। ये पुराने संसद भवन में होता था। इस महत्वपूर्ण दिन पर, मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का हार्दिक स्वागत करता हूं, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।"

पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा 18वीं लोकसभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब केंद्र सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सांसद पद की शपथ ली।  

एनडीए गठबंधन की साथी पार्टी यानी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सदस्य और वर्तमान में केंद्र उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने 18वीं लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। 

इस दिन होंगे संयुक्त संसदीय सत्रदो दिवसीय शपथ ग्रहण समारोह के बाद, जून में लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है। वहीं, 26 और 27 जून को होने जा रहे संयुक्त संसद सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी। गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष का नेता दस साल में पहली बार चुना जाएगा। 

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने सत्र से पहले किया विरोध प्रदर्शनदूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद परिसर में संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है, लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की। इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं। यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं। हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए।"

टॅग्स :नरेंद्र मोदीBJPParliament House
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील