कारगिल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 9वीं दिवाली देश की सीमा की रक्षा कर रहे जवानों के साथ मनाने के लिए कारगिल पहुंच गये हैं। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार देश की अलग-अलग सीमाओं पर जाकर फौज और केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस साल भी प्रधानमंत्री कारगिल सीमा पर पहुंचे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर तैनात जवानों का हौसला बुलंद किया और उनके साथ दीप जलाकर दीपावली मनाएंगे।
इस मौके पर रक्षा मंत्रालय की ओर से विशेष तैयारियों का आयोजन किया जाता है। फौज के अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारगिल पहुंचने पर जवानों के लिए बड़े खाना का आयोजन किया जाएगा। फौज में बड़े खाने की परंपरा विशेष आयोजनों पर की जाती है।
बताया जा रहा है कि दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जवानों के साथ बड़े खाने में हिस्सा लेंगे और उनके साथ बैठकर भोजन करेंगे। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने 23 अक्टूबर 2014 को बतौर पीएम पहली दिवाली सियाचिन में मनाई थी। उसके बाद से पीएम मोदी का यह आज भी सिलसिला अनवरत जारी है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या पहुंचे थे। जहां उन्होंने रामलाल का दर्शन किया था। उसके बाद सरयू तट पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया था। वहीं 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड गये था, जहां उन्होंने बाबा केदारनाथ का दर्शन किया था।