लाइव न्यूज़ :

Bihar Polls: पीएम मोदी एक बार फिर आ रहे हैं बिहार दौरे पर, करेंगे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन

By एस पी सिन्हा | Updated: March 9, 2025 17:29 IST

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस कहा कि प्रधानमंत्री से बिहार आने की अपील की गई है, वे अप्रैल में आएंगे। 

Open in App

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अप्रैल माह में पटना आ रहे हैं, जहां वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास और कई अन्य विकास परियोजनाओं की घोषणा भी करेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस कहा कि प्रधानमंत्री से बिहार आने की अपील की गई है, वे अप्रैल में आएंगे। 

इस दौरान प्रधानमंत्री पटना और बिहटा एयरपोर्ट के अलावा कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम बिहार के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, एनडीए के लिए बिहार हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार के समावेशी विकास के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध हैं। 2027 तक चार घंटे में राज्य के किसी भी कोने से लोग पटना आ सकेंगे। 

उन्होंने कहा कि 50 लाख सरकारी नौकरी और रोजगार देने का भी लक्ष्य रखा गया है। 12 लाख सरकारी नौकरी और 38 लाख रोजगार दिए जाएंगे। जबकि तीन सौ से अधिक डिग्री कॉलेज राज्य में खोले जाएंगे। इसके साथ ही वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। पिंक बसें चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है, जिसमें केवल महिलाएं ही सफर करेंगी। ड्राइवर से लेकर सभी स्टाफ भी महिलाएं ही होंगे। 

इसके अलावा पटना में जिम ऑन व्हील भी खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर अनुमंडल से लेकर प्रखंड स्तर तक कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि फसल बर्बाद न हो, इसके लिए सरकार आधुनिक कोल्ड स्टोरेज निर्माण की दिशा में तेजी से काम करेगी। 

वहीं, बिहार में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही छात्रवृत्ति की राशि भी दोगुनी की जाएगी, जिससे छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने में आर्थिक सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सुविधा के लिए हर पंचायत में ‘कन्या विवाह मंडप’ बनाए जाएंगे। 

इसके अलावा सभी प्रमुख बस स्टैंड का पुनर्निर्माण किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाएं लाई जाएंगी। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। 

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजद मंडल कमीशन का विरोध कर रही थी और आज जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी केवल नाटक करने में माहिर हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार राज्य में 50 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील