लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Election Result 2024: वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 84 हजार वोटों से आगे, शुरुआत में पिछड़ने के बाद की जबरदस्त वापसी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 4, 2024 12:38 IST

चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय से लगभग 84 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। शुरुआत में वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुरुआत में कांग्रेस के अजय राय से पिछड़ गए थे।

Open in App
ठळक मुद्देवाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय से लगभग 85 हजार मतों से आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरुआत में कांग्रेस के अजय राय से पिछड़ गए थेइसके बाद अगले चरण की गिनती में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की

Lok Sabha Election Result 2024: चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय से लगभग 85 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। शुरुआत में वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुरुआत में कांग्रेस के अजय राय से पिछड़ गए थे। इससे विपक्ष उत्साहित हो गया था। लेकिन इसके बाद अगले चरण की गिनती में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की और फिलहाल पीएम मोदी ने अच्छी खासी बढ़त बना ली है।

हालांकि इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में भाजपा को झटका लगता दिख रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार शुरुआती रुझानों से पता चला है कि उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन आगे चल रहा है।  उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एसपी के बीच कांटे की टक्कर है।  बीजेपी फिलहाल 36 सीटों पर आगे चल रही है।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से मजबूत बढ़त बनाये हुए हैं। गोरखपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेता रवि किशन अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की काजल निषाद से 16 हजार से अधिक मतों से आगे हैं। 

अगर मध्यप्रदेश की बात करें तो प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह से जारी मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी सीट पर बढ़त बरकरार रखे हुए है। इंदौर से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी 2,88,639 मतों से आगे हैं, जबकि नोटा को अब तक 46,322 वोट मिले हैं। कांग्रेस इस सीट पर दौड़ से पहले ही बाहर हो गई थी, क्योंकि उसके आधिकारिक उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने आखिरी समय में नामांकन वापस ले लिया था। भाजपा के प्रमुख उम्मीदवार जो आगे हैं उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) शामिल थे, फग्गन सिंह कुलस्ते (मंडला), शंकर लालवानी (इंदौर), वी.डी. शर्मा (खजुराहो), संध्या राय (भिंड), लता वानखेड़े (सागर), वीरेंद्र कुमार (टीकमगढ़), आलोक शर्मा (भोपाल) और रोडमल नागर (राजगढ़) हैं। 

विदिशा में भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह 1,71,661 मतों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राजगढ़ सीट पर रोडमल नागर, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से 21,044 मतों से आगे हैं। छिंदवाड़ा में कांग्रेस के निवर्तमान सांसद नकुल नाथ भी पीछे हैं। भाजपा के विवेक बंटी साहू उनसे 14,046 मतों से आगे हैं। रतलाम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया 87,938 मतों से पीछे हैं। गुना में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया 1,59,229 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। मंडला में केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते 31,706 मतों से आगे हैं। खजुराहो में भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी.डी. शर्मा 2,03,484 मतों से आगे हैं। 

टॅग्स :लोकसभा चुनाव परिणाम 2024वाराणसी लोकसभा सीटनरेंद्र मोदीअजय रायकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील