लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को किसानों को संबोधित करेंगे, पीएम-किसान निधि की किश्त को करेंगे वितरित, कृषि मंत्री ने दी जानकारी

By रुस्तम राणा | Updated: June 15, 2024 19:13 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई केंद्रीय मंत्रियों को 50 कृषि विज्ञान केंद्रों का दौरा करके किसानों और अधिकारियों से बातचीत करने के लिए भी तैनात किया है, जो खेती के ज्ञान के प्रसार के लिए जिला-स्तरीय केंद्र हैं।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री 18 जून को वाराणसी में देश भर के किसानों को संबोधित करेंगेजहां वह 30,000 प्रशिक्षित महिला कृषि मार्गदर्शकों को शामिल करेंगेवह किसानों के लिए नकद हस्तांतरण योजना, पीएम किसान की 17वीं किश्त वितरित करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आने के बाद पहली सार्वजनिक रैली में 18 जून को वाराणसी में देश भर के किसानों को संबोधित करेंगे, जहां वह 30,000 प्रशिक्षित महिला कृषि मार्गदर्शकों को शामिल करेंगे और किसानों के लिए नकद हस्तांतरण योजना, पीएम किसान की 17वीं किश्त वितरित करेंगे, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को यह जानकारी दी। चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि विभिन्न राज्यों से लगभग 20 मिलियन किसान भौतिक रूप से और वर्चुअल रूप से इसमें शामिल होंगे तथा इस कार्यक्रम के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है।

मोदी ने कई केंद्रीय मंत्रियों को 50 कृषि विज्ञान केंद्रों का दौरा करके किसानों और अधिकारियों से बातचीत करने के लिए भी तैनात किया है, जो खेती के ज्ञान के प्रसार के लिए जिला-स्तरीय केंद्र हैं। लगभग 100,000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियाँ भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। मध्य प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के मोदी सरकार के लक्ष्य के लिए कृषि केंद्रीय है क्योंकि यह अभी भी सबसे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देती है।

चौहान ने कहा कि उनका मंत्रालय कृषि क्षेत्र के लिए 100-दिवसीय एजेंडा तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने प्रत्येक विभाग को 100-दिवसीय कार्य कार्यक्रम तैयार करने का काम सौंपा था। मैंने 100-दिवसीय एजेंडे की जांच की है और हम जल्द ही इसे औपचारिक रूप से जारी करेंगे।”

इस कार्यक्रम में, मोदी पीएम-किसान योजना के तहत 90 मिलियन से अधिक पात्र किसानों को कुल 20,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे। पात्र किसानों की संख्या में कमी आने के बारे में पूछे जाने पर, चौहान ने कहा: “योजना के लिए कुछ दिशानिर्देश हैं। कई किसान दूसरे व्यवसायों में लगे हुए हैं या कहीं और काम करते हैं। पारदर्शिता बनाए रखना बेहद ज़रूरी है।”

पीएम-किसान के तहत, सरकार वैध नामांकन वाले किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता प्रदान करती है। इसका भुगतान 2,000 रुपये के तीन बराबर नकद हस्तांतरणों में किया जाता है, हर चार महीने में एक। यह कार्यक्रम 24 फरवरी, 2019 को शुरू किया गया था। कृषि मंत्री ने अपने मंत्रालय के विभिन्न विभागों के साथ कई बैठकें की हैं और दालों और खाद्य तेलों के उत्पादन को बढ़ावा देने की नीति पर जोर दिया है, दो ऐसी वस्तुएँ हैं जिनके लिए भारत अभी भी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई