राष्ट्रपति 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर जाएंगे
By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:40 IST2021-10-27T18:40:52+5:302021-10-27T18:40:52+5:30

राष्ट्रपति 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर जाएंगे
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात की यात्रा पर रहेंगे। राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, ‘‘ अपनी यात्रा के दौरान 29 अक्टूबर को राष्ट्रपति भावनगर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवास योजना से संबंधित परियोजना का उद्घाटन करेंगे।’’
इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति भावनगर जिले के तलगजर्दा में स्थित मोरारी बाबू के आश्रम श्री चित्रकूटधाम का भी दौरा करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।