असम उपचुनाव के वेबकास्ट की तैयारियां कर ली गई हैं: निर्वाचन अधिकारी

By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:18 IST2021-10-27T18:18:16+5:302021-10-27T18:18:16+5:30

Preparations have been made for webcast of Assam bypolls: Returning Officer | असम उपचुनाव के वेबकास्ट की तैयारियां कर ली गई हैं: निर्वाचन अधिकारी

असम उपचुनाव के वेबकास्ट की तैयारियां कर ली गई हैं: निर्वाचन अधिकारी

गुवाहाटी, 27 अक्टूबर निर्वाचन आयोग ने 30 अक्टूबर को असम की पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने के लिए वेब प्रसारण की व्यवस्था की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सभी 1,135 मतदान केंद्रों पर वेब प्रसारण किया जाएगा।

गोसाईगांव, भवानीपुर, तामूलपुर, मरियानी और थौरा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे। मतों की गिनती दो नवंबर को होगी और पूरी मतदान प्रक्रिया पांच नवंबर तक समाप्त हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि वेब प्रसारण के जरिए चुनाव आयोग के अधिकारी मतदान प्रक्रिया की लाइव निगरानी कर सकेंगे।

मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

अधिकारी के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुरक्षा उपायों के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

गोसाईगांव और तामुलपुर सीट से मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण उपचुनाव होने जा रहे हैं, जबकि भवानीपुर, मरियानी और थौरा के विधायकों ने सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के लिए अपनी सीटों से इस्तीफा दे दिया था।

पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या 7,96,456 है। मतदाता 31 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparations have been made for webcast of Assam bypolls: Returning Officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे