Prayagraj Mahakumbh 2025: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई 18 लोगों की मौत पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दुख जताया है। रविवार को मीडिया ने जब लालू यादव से इसको लेकर सवाल पूछा तो वह भड़क गए और कहा कि कुंभ का कोई मतलब है? एकदम फालतू है महाकुंभ। उन्होंने कहा कि रेलवे की गलती से यह घटना हुई है और रेलवे की लापरवाही की वजह से इतने लोगों की जान चली गई है। रेल मंत्री को इस घटना की जिम्मेवारी लेनी चाहिए। लालू के इस बयान को लेकर सियासी पलटवार शुरू हो गया है। जदयू ने लालू यादव को कुंभ पर पर सियासत नहीं करने की नसीहत दी है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि सियासत के बजाय कैसे घायलों को और मृतकों के परिवार की मदद कर सकते हैं, इस पर बात करनी चाहिए न कि सियासत करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जदयू उन परिवारों के साथ खड़ा है जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। रेल मंत्रालय और भारत सरकार पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है। दरअसल, प्रयागराज में लगा महाकुंभ मेला अब समाप्ति की ओर है। महाकुंभ के खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में लोगों की भीड़ कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है।
पूरे देश में बड़े से लेकर छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। किसी भी तरह से लोग ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं। लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई है कि उसे संभालना रेलवे के लिए मुश्किल हो गया है। सारी व्यवस्था चौपट हो चुकी है।
इसी बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की देर रात ट्रेन पर चढ़ने के लिए होड़ मच गई और इसी दौरान मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। विपक्षी दल इस घटना को लेकर सरकार और रेलवे को जिम्मेवार बता रहे हैं।
बता दें कि प्रयागराज त्रिवेणी में अब तक लगभग 52 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र कुंभ स्नान कर लिया है। अभी भी लाखों श्रद्धालु हर दिन कुंभ स्नान कर रहे हैं। देश के आम से लेकर विशेष व्यक्ति तक कुंभ स्नान के लिए जाने के लिए आतुर हैं।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने इस घटना को लेकर केंद्र की राजग सरकार पर निशाना साधा और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की। पटना में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालू ने कहा, ‘‘बहुत दुखद घटना घटी है... हम सब लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह रेलवे की गलती है।
रेलवे के कुप्रबंधन और लापरवाही की वजह से इतने लोगों की मौत हुई है। इस घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ महाकुंभ को लेकर बढ़ती भीड़ के बारे में पूछे जाने पर राजद प्रमुख ने कहा, ‘‘अरे ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है, फालतू है कुंभ।’’ लालू की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा, ‘‘राजद प्रमुख अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसी टिप्पणियां कर रहे हैं। राजद नेताओं ने हमेशा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है।
राजद प्रमुख का महाकुंभ को ‘अर्थहीन’ बताने वाला ताजा बयान हिंदू धर्म के प्रति पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है। वे (राजद) श्रावण मास में मांसाहारी भोजन करके सनातन धर्म के नियमों की अवहेलना करते हैं।’’