WATCH: डीआरएम ने पूछा, ‘क्या आपके पास टिकट हैं?’, जवाब में महिलाओं ने कहा, ‘नहीं’, ‘नरेन्द्र मोदी जी बिना टिकट यात्रा करने की अनुमति दी’, वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: February 17, 2025 18:06 IST2025-02-17T17:00:20+5:302025-02-17T18:06:55+5:30

Prayagraj Mahakumbh 2025: डीआरएम रविवार को महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत अधिक भीड़ के मद्देनजर स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे।

Prayagraj Mahakumbh 2025 DRM asked Do you have tickets in response women said No Narendra Modi ji allowed travel without ticket SEE VIDEO PATNA BUXAR | WATCH: डीआरएम ने पूछा, ‘क्या आपके पास टिकट हैं?’, जवाब में महिलाओं ने कहा, ‘नहीं’, ‘नरेन्द्र मोदी जी बिना टिकट यात्रा करने की अनुमति दी’, वीडियो

photo-ani

Highlightsबातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।भगदड़ की वजह अपेक्षाकृत अधिक भीड़ को ही बताया जा रहा है। समूह को देखकर अधिकारी ने उनसे पूछा कि वे यहां क्या कर रही हैं?

Prayagraj Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 जाने का जुनून कुछ इस प्रकार है कि रेलवे के नियम-कानून को लोग ताक पर रख दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के बक्सर से बेहद रोचक वीडियो सामने आया है, जहां जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों ने कुछ महिलाओं को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ लिया। उन्होंने जब महिला से टिकट नहीं लेने का कारण बताया तो बेहद हैरान करने वाला जवाब मिला। कुंभ यात्रियों के जवाब को सुनकर दानापुर के डीआरएम जयंत चौधरी भी हैरान रह गए। दरअसल, दानापुर रेल डिवीजन के डीआरएम जयंत चौधरी बक्सर स्टेशन पर चेकिंग के लिए पहुंचे थे।

 

इस दौरान उन्होंने महाकुंभ से स्नान कर लौट रही कुछ महिलाओं से टिकट दिखाने को कहा। महिलाओं ने कहा कि उनके पास टिकट नहीं है, जिसके बाद महिलाओं और डीआरएम के बीच तीखी बहस होने लगी। जयंत चौधरी ने जब महिलाओं से टिकट के बारे में पूछा तो महिला यात्रियों का कहना था कि उन्हें पीएम मोदी ने यात्रा पर जाने को कहा था।

महिलाओं का जवाब सुनकर डीआरएम केवल इतना ही कह पाए कि प्रधानमंत्री ने ऐसा तो नहीं कहा कि बिना टिकट के यात्रा करें। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि देशभर के स्टेशनों पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

इस दौरान बहुत से ऐसे श्रद्धालु भी हैं जो बिना उचित टिकट लिए ही ट्रेन पर सवार होकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जिन लोगों ने पवित्र संगम में अबतक डुबकी नहीं लगाई है वह मेला खत्म होने से पहले पहले किसी तरह प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं। यही वजह है कि देशभर के रेलवे स्टेशनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।

अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब ग्रामीण महिलाओं के एक समूह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें बिना टिकट यात्रा करने की अनुमति दी है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार और प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे तीर्थयात्रियों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

डीआरएम रविवार को महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत अधिक भीड़ के मद्देनजर स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की वजह अपेक्षाकृत अधिक भीड़ को ही बताया जा रहा है। शनिवार रात नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।

रेलवे ट्रैक के पास खड़ी विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं के एक समूह को देखकर अधिकारी ने उनसे पूछा कि वे यहां क्या कर रही हैं? उन्होंने बताया कि वे प्रयागराज के लिए ट्रेन पकड़ना चाहती हैं। डीआरएम ने पूछा, ‘‘क्या आपके पास टिकट हैं?’’ इसके जवाब महिलाओं ने कहा, ‘‘नहीं’’।

डीआरएम ने सवाल करते हुए कहा, ‘‘आपको किसने बताया कि आप बिना टिकट के यात्रा कर सकती हैं।’’ महिलाओं के तुरंत जवाब दिया कि ‘‘नरेन्द्र मोदी जी ने हमें ऐसा कहा।’’ इसके बाद वहां खड़े लोग मुस्कुराने लगे। डीआरएम ने महिलाओं से कहा, ‘‘आप गलतफमी है। न तो प्रधानमंत्री और न ही किसी अन्य अधिकारी ने इसकी अनुमति दी है।

अगर आप यात्रा करना चाहती हैं, तो आपको टिकट लेनी होगी, अन्यथा आप पर कानून तोड़ने का आरोप लग सकता है।’’ बाद में पत्रकारों से बात करते हुए डीआरएम ने कहा, ‘‘महाकुंभ के लिए हमने उसी तर्ज पर ही व्यवस्था की जैसी हम किसी भी त्योहार के दौरान भीड़ बढ़ने पर करते हैं। इस बार असामान्य स्थिति देखने को मिल रही है। फिर भी, हम तैयार हैं।’’

Web Title: Prayagraj Mahakumbh 2025 DRM asked Do you have tickets in response women said No Narendra Modi ji allowed travel without ticket SEE VIDEO PATNA BUXAR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे