मानव संसाधन विकास मंत्रालय प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह शिक्षण सत्र 2019-20 से सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को लागू करेगा और देशभर में उच्च शिक्षा संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों में करीब 25 प्रतिशत सीटें बढ़ाएगा।केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मंत्रालय, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया।
40 हजार कॉलेजों, 900 यूनिवर्सिटी में इसी साल से लागू होगा 10 फीसद आरक्षण, इतनी प्रतिशत बढ़ेंगी सीटें
By भाषा | Updated: January 15, 2019 20:20 IST