प्रकाश आंबेडकर का हमला, सिर्फ चुनाव के समय अपनी जाति को याद करते हैं मोदी
By भाषा | Updated: April 20, 2019 06:00 IST2019-04-20T06:00:01+5:302019-04-20T06:00:01+5:30
वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने जाति का जिक्र करने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।

प्रकाश आंबेडकर का हमला, सिर्फ चुनाव के समय अपनी जाति को याद करते हैं मोदी
वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने जाति का जिक्र करने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। आंबेडकर जालना से अपनी पार्टी के उम्मीदवार शरद वानखेड़े के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
मोदी ने दो दिन पहले महाराष्ट्र के अकलुज में एक रैली में राहुल गांधी के ‘मोदी नाम के सभी चोर क्यों हैं’ बयान को निशाना बनाते हुए कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष ऐसा बोलकर पिछड़े समुदाय का अपमान कर रहे हैं। आंबेडकर ने कहा, ‘‘मोदी को सिर्फ चुनाव के समय अपनी जाति की याद आती है।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह ध्यान रखना चाहिये कि उनके शासनकाल में पिछड़े समुदाय के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण को भी निशाने पर लिया।
आंबेडकर ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो वह आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला मामले में नयी जांच गठित करेंगे। इस मामले में चव्हाण भी जांच एजेंसियों के दायरे में आये हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार कथित सिंचाई घोटाला मामले में राकांपा नेता अजित पवार को बचा रही है।