लाइव न्यूज़ :

जानिए केंद्र सरकार के अगले एजेंडे में एनआरसी-जनसंख्या नियंत्रण के अलावा और क्या है!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2019 08:05 IST

हाल में गिरिराज सिंह ने जिस तरह अपने बयान में कहा कि कैब के बाद अब जनसंख्या को लेकर जल्द सरकार कोई कानून बना सकती है। इससे साफ हो गया है कि आने वाले समय में सरकार उन सभी मुद्दों पर बिल संसद में पेश कर सकती है जो उसके चुनावी वायदों का हिस्सा रहा है। 

Open in App
ठळक मुद्देसबसे पहले सरकार की कोशिश एनआरसी को देश के सभी राज्यों में लागू करना है।हालांकि, नागरिकता कानून के कारण इसका प्रतिकूल असर सामने आया है, लेकिन पार्टी की मानें तो जल्द ही सब सही हो जाएगा। 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को संसद के दोनों सदनों में बहुमत के साथ पास कराकर कानून के स्वरूप दे दिया है। इस बिल के पास होने के बाद भले ही देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा हो लेकिन सरकार अब आगे की तैयारी में लग गई है। भाजपा सरकार विवादित बिल कैब के कानूनन बनने के बाद अब संसद में जनसंख्या नियंत्रण समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों से जुड़े बिल को संसद में पेश करने पर विचार कर रही है।

हाल में गिरिराज सिंह ने जिस तरह अपने बयान में कहा कि कैब के बाद अब जनसंख्या को लेकर जल्द सरकार कोई कानून बना सकती है। इससे साफ हो गया है कि आने वाले समय में सरकार उन सभी मुद्दों पर बिल संसद में पेश कर सकती है जो उसके चुनावी वायदों का हिस्सा रहा है। 

यही वजह है कि विषम वित्तीय हालातों के बाद भी सरकार के मंत्री अपने राजनीतिक एजेंडा को लेकर बेबाक बयान देते हैं। सबसे पहले सरकार की कोशिश एनआरसी को देश के सभी राज्यों में लागू करना है। हालांकि, नागरिकता कानून के कारण इसका प्रतिकूल असर सामने आया है, लेकिन पार्टी की मानें तो जल्द ही सब सही हो जाएगा। 

जनसंख्या नियंत्रण सरकार के एजेंडे में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाना भी है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लालकिले से अपने संबोधन में इसके संकेत दे चुके हैं। उन्होंने कहा था छोटा परिवार-सुखी परिवार होता है और इस तरफ बढ़ना होगा। इसमें भी विरोध तो होगा, लेकिन देश की बहुसंख्यक भावनाओं के साथ वह इस पर आगे बढ़ेगी। यह भी भाजपा के अहम मुद्दों में शामिल रहा है।

वन नेशन-वन इलेक्शनसरकार के एजेंडे में एक और अहम मुद्दा एक देश एक चुनाव का है। पिछली सरकार इस मामले में प्रयास कर रही है। लेकिन, इस दिशा में सरकार के सामने अभी कई कठिनाइयां हैं। भाजपा की सोच थी कि एक-दो साल में अधिकांश राज्यों में उसकी अपनी, गठबंधन की और मध्यममार्गी दलों की सरकारें होंगी, तब उसे इसपर आगे बढ़ने में आसानी होगी, लेकिन राज्यों के चुनाव से यह संभव नहीं हो पा रहा है। 

समान नागरिक संहिता भाजपा व जनसंघ के लिए समान नागरिक संहिता बड़ा मुद्दा रहा है। अब संसद के दोनों सदनों के गणित में सरकार इस पर भी आगे बढ़ सकती है। हालांकि, इसमें कई संवैधानिक पेंच आ सकते हैं। विभिन्न धर्मों से जुड़े कानूनों में भी फेरबदल करना होगा। जब यह रास्ता साफ होगा, जब सभी धर्मों के लोगों की सहमती लेने में सरकार कामयाब हो जाती है। लेकिन, जब सरकार अनुच्छेद-370 पर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति दिखा चुकी है तो यह काम उससे ज्यादा मुश्किल नहीं है।

टॅग्स :एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजिका)नागरिकता संशोधन बिल 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीगिरिराज सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई