राजनीति का मतलब सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है : खुर्शीद ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: December 4, 2021 00:40 IST2021-12-04T00:40:17+5:302021-12-04T00:40:17+5:30

Politics is not just about winning elections: Khurshid targets Prashant Kishor | राजनीति का मतलब सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है : खुर्शीद ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

राजनीति का मतलब सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है : खुर्शीद ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि राजनीतिक का मतलब केवल चुनाव जीतना भर नहीं है।

किशोर ने कहा था कि ‘कांग्रेस का नेतृत्व, किसी व्यक्ति विशेष का दैवीय अधिकार नहीं है।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए किशोर ने ट्वीट किया था कि कांग्रेस का स्थान अहम है, लेकिन उसका नेतृत्व ‘किसी व्यक्ति का दैवीय अधिकार’ नहीं है, खासकर तब जब पार्टी पिछले 10 वर्षों में 90 प्रतिशत चुनाव हार गई हो।

किशोर पर पलटवार करते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘‘पीके के लिए सबक: देवत्व आस्था का विषय है। लोकतंत्र आस्था का विषय है। अन्य लोग लोकतांत्रिक पसंद के लिए पटकथा नहीं लिख सकते।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अगर लोकतांत्रिक विकल्प समझ नहीं आया तो स्कूल वापस जाएं और नए सिरे से शुरुआत करें....।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Politics is not just about winning elections: Khurshid targets Prashant Kishor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे