श्रीनगर ,20 जुलाई जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को आतंकवादी हमले में पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी घायल हो गयी । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि कथित आतंकवादी डोरू इलाके के कोकारगुंड में कांस्टेबल सज्जाद मलिक के घर में घुस आए और उन्होंने मलिक की पत्नी नाहिदा जान और बेटी मदीहा पर गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया है।
घटना का विस्तृत ब्योरा अभी नहीं मिल पाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।